Bihar News: स्टीकर चस्पा न रिसीविंग दी... और हो गया मतदाता सत्यापन, असमंजस की स्थिति में वोटर
मुजफ्फरपुर में मतदाता सत्यापन कार्य में लापरवाही सामने आई है। बीएलओ द्वारा स्टीकर न चिपकाने और रिसीविंग न देने से मतदाताओं में असमंजस है। कई मतदाताओं ने बीएलओ के संपर्क न करने और शिविर न लगने की शिकायत की है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने 1 अगस्त से दावा-आपत्ति दर्ज कराने की बात कही है और 1950 पर कॉल करने की सुविधा दी है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। अब तक करीब 78 प्रतिशत कार्य पूरा होने का दावा जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। इस कार्य में मात्र 10 दिन शेष हैं।
इस दौरान मतदाता कई परेशानियों से जूझ रहे हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिस परिवार के लोगों का सत्यापन पूरा कर लिया जाता है तो उनके घर पर स्टीकर चस्पा किया जाना है। साथ ही मतदाता को रिसीविंग भी देनी अनिवार्य है, लेकिन आयोग के निर्देशों की अनदेखी कर मतदाता सत्यापन का काम किया जा रहा है।
बीएलओ न ही स्टीकर चस्पा रहे हैं और न मतदाताओं को रिसीविंग दे रहे हैं। इससे मतदाता असमंजस में है कि आखिर उनका सत्यापन हुआ भी या नहीं।
ब्रह्मपुरा वार्ड 12 से वरुण कुमार ने बताया अब तक बीएलओ घर पर फॉर्म देने नहीं आएं। उन्हें कॉल की तो जांच कर बताया आपका फॉर्म जमा हो गया। उन्हें न रिसीविंग मिली न ही स्टीकर चस्पा किया गया और मतदाता सत्यापन आखिर कैसे हो गया।
कांटी कोल्हुआ पैगंबरपुर से इंदु प्रभा सिंह ने बताया उनके घर अब तक बीएलओ नहीं आए हैं। घर में कोई पुरुष नहीं रहते हैं जो ऑनलाइन मोड में सत्यापन करवाएं। बीएलओ को बार-बार फोन कर रही हैं, लेकिन वे कॉल रिसीव नहीं कर रही हैं। अब क्या करें और किससे शिकायत करें कोई बताने वाला नहीं है। मतदाता सत्यापन उनका होगा कि नहीं, यह सोचकर चिंतित हैं।
नहीं मिले रहे बीएलओ
औराई, पारू व मुशहरी समेत कई क्षेत्र से मतदाताओं ने कॉल कर बताया कि बूथ पर न शिविर लग रहा है न ही बीएलओ मिल रहे हैं। ऑनलाइन सत्यापन का कार्य पूरा करने में सक्षम नहीं हैं। स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है। कई मतदाताओं ने कहा कि गणना प्रपत्र भरें और न दस्तखत किया। अब बताया जा रहा है कि फॉर्म भरा जा चुका है। आखिर ये कैसे हो रहा है।
दावा-आपत्ति में दर्ज कर सकतें शिकायत
जिला निर्वाचन कार्यालय के एक पदाधिकारी ने बताया कि एक अगस्त से दावा आपत्ति का काम शुरू होगा। इस दौरान जिन मतदाताओं को परेशानी है, वे शिकायत कर सकते हैं। अभी अगर कोई शिकायत या समस्या है तो 1950 पर काल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।