Bihar Voter List 2025: वोटर लिस्ट में पूरा परिवार शामिल, मुखिया का ही कट गया नाम
मुजफ्फरपुर में मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद नाम कटने की शिकायतें आ रही हैं। MIT इलाके में एक परिवार के मुखिया का नाम गायब है। डॉ. सुरेंद्र कुमार और भाजपा नेता किशन चौधरी ने भी ऐसी ही शिकायतें की हैं। राज्य में लाखों मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं किया जा सका है जिसके कई कारण हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद जिले मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन के बाद नाम कटने की शिकायतें आ रही हैं। ऐसी ही एक शिकायत MIT इलाके से सामने आई है, जहां परिवार के मुखिया का ही नाम कट गया। जबकि परिवार के बाकी सदस्यों का नाम Bihar voter List 2025 में मौजूद है।
शिकायतकर्ता डॉ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उसके परिवार के अन्य लोगों के नाम हैं, मगर उसका नहीं है। BLO ने उसका आवेदन जमा ही नहीं किया, अब फोन भी नहीं उठा रहा है। इसी तरह भाजपा नेता किशन चौधरी के परिवार के अन्य सदस्यों का नाम मतदाता सूची के प्रारूप में है, मगर उनका ही नाम गायब है। इसकी शिकायत भी उन्होंने की है।
बता दें कि राज्य में करीब 65.63 लाख मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट लिस्ट में सम्मिलित नहीं किया जा सका है। जिनका नाम प्रारूप सूची में प्रकाशित नहीं हुआ है, उसमें 22.34 लाख मतदाताओं के निधन हो चुका है।
वहीं, 7.01 लाख लोगों के नाम दो या दो से ज्यादा जगह दर्ज हैं। साथ ही राज्य भर में 36.28 लाख लोग बिहार से स्थायी रूप से प्रवासन कर चुके हैं या उनका पता नहीं चल सका है। 1.2 लाख लोगों के फॉर्म तीन बार बीएलओ के घर जाने के बाद भी नहीं मिला है।
हालांकि चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से कहा है कि अगर किसी मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित नहीं है, तो उसका आवेदन विशेष कैंप में जमा कराने में सहयोग करें। अभी अंतिम मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए एक माह का समय है। कैंप प्रतिदिन यानी सोमवार से रविवार तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।