Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter Adhikar Yatra: 27 को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे Rahul Gandhi व Tejashwi Yadav, इस रूट से गुजरेगा काफिला

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 03:39 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में 27 अगस्त को इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आयोजन होगा। राजद और कांग्रेस कार्यकर्ता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का स्वागत करेंगे। यात्रा दरभंगा से शुरू होकर मुजफ्फरपुर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरेगी जिसका उद्देश्य वोट के अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। राजद कार्यालय में यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Voter Adhikar Yatra: आइएनडीआइए की वोटर अधिकार यात्रा 27 अगस्त को जिले में प्रवेश करेगी। यहां राजद व कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रा में शामिल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं लोकसभा में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी सहित महागठबंधन के सभी शीर्ष नेताओं का स्वागत किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में यात्रा को सफल बनाने के लिए शनिवार को पार्टी कार्यालय में जिला राजद की बैठक जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला संगठन प्रभारी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, विधान पार्षद कारी सोहैब, पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी, विधायक निरंजन राय, मुन्ना यादव, अमर पासवान, पूर्व सांसद अर्जुन राय, अनिल सहनी, पूर्व विधायक नंद कुमार राय आदि थे।

    जिलाध्यक्ष ने बताया यात्रा 27 अगस्त को दरभंगा से चलकर मुजफ्फरपुर जिले में पुरानी चौक गायघाट पहुंचेगी। वहां से बेरुआ होते हुए शाम चार बजे जीरोमाइल, मकसूदपुर, रामपुर हाट होते हुए सीतामढ़ी जिले में प्रवेश करेगी। चित्तरंजन गगन ने कहा यात्रा में वोट के अधिकार और चुनाव आयोग द्वारा सत्तारूढ़ दल के इशारे पर किए जा रहे कार्यों को उजागर किया जाएगा।