प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलते देख आशिका को ग्रामीणों का बड़ा तोहफा, मधुबनी में अनोखी घटना
मधुबनी जिले हरलाखी में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की मंदिर में कराई शादी प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने पहुंचा था प्रेमी शादी के बाद प्रेमी के स्वजनों को बुला लड़की की करा दी विदाई। इस अनोखी घटना की चर्चा खूब हो रही है।

मधुबनी (हरलाखी), जासं। बिहार के मधुबनी जिले में एक अनोखी घटना हुई है। प्रेमिका से बातचीत कर उसके घर पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने एकजुट होकर दोनों को हमेशा के लिए जीवन साथी बना दिया। ग्रामीणों का कहना इन लोगों के लिए यह तोहफा है। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के हुर्राही गांव में चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर मंदिर में शादी करा दी। मामला मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है। जब लोगों को इसकी खबर मिली कि गांव के कुंडल पोखरा स्थित महादेव मंदिर में प्रेमी युगल की शादी कराई जा रही है तो देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर की महिला सिपाही ने कहा, प्रपोज करने को लाए फूल सुंघाकर ASI ने किया बेहोश और पूरी रात...
ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे गांव से युवक हमारे गांव में आकर अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलता था। जिससे समाज में इसका दुष्प्रभाव पड़ता था। इसलिए ग्रामीणों ने जब उसे प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलते देखा तो पकड़कर दोनों की शादी करा दी। लड़का सोठगांव का बताया जा रहा है, जबकि लड़की हुर्राही गांव की है। मंदिर में शादी कराए जाने के बाद ग्रामीणों ने लड़का के स्वजनों को सूचना देकर प्रेमी जोड़े की विदाई भी करा दी।
किशोर के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज
खजौली। थाना क्षेत्र के चतरा गांव निवासी सरोज कुमार यादव ने स्थानीय थाना में बुधवार को एक आवेदन देकर अपने छोटे भाई के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दर्ज मामले में कहा गया है कि उनका छोटा भाई शिव कुमार यादव (21) जो पटना में रहकर पढ़ाई करता था। 30 सितम्बर को वह अपने घर आया। दो अक्टूबर को शाम में वह हरिशवारा गांव स्थित हटिया से सब्जी लाने गया, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। हटिया से लौटने के क्रम में माताजी से मोबाइल पर उनकी बात हुई थी, उन्होंने जल्द घर आने की बात कही थी। कुछ देर बाद उनका मोबाइल बन्द हो गया। तबसे काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला है। मामले में उन्होंने अपने पड़ोस की भाभी सविता देवी, पति मनोज यादव पर एक साजिश के तहत अपने छोटे भाई का अपहरण कर कहीं छुपा देने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि उनके पड़ोस की भाभी जो पिछले करीब छह माह से अपने मायके खजौली थाना क्षेत्र के मैनाटोल में रह रही है, मेरे छोटे भाई से उनकी कभी कभार मोबाइल पर बातचीत होती थी। थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ङ्क्षसह ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।