मुजफ्फरपुर से 2 घंटे में पाटलिपुत्र पहुंचाएगी वंदे भारत, सवा पांच घंटे में गोरखपुर; जानिए पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को मुजफ्फरपुर-चंपारण रूट पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन का टाइम टेबल जारी हो चुका है जो शनिवार छोड़कर रोज चलेगी। आठ चेयरकार कोच वाली यह ट्रेन पाटलिपुत्र से गोरखपुर सवा पांच घंटे में पहुंचेगी। पीएम 9653.954 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे जिसमें हाजीपुर-सुगौली रेलखंड पर नई लाइन शामिल है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सारण की धरती से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को मुजफ्फरपुर-चंपारण रुट पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। सोमवार को इसका टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। इस ट्रेन का परिचालन शनिवार को छोड़ सप्ताह के शेष दिनों में होगा। आठ कोच की इस ट्रेन के सारे डिब्बे चेयरकार हैं।
वंदे भारत को मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र जाने में दो घंटा लगेगा। वहीं सवा पांच घंटे में गोरखपुर पहुंच जाएगी। इसके अलावा पीएम 9653.954 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ। इसमें 148 किलोमीटर हाजीपुर-सुगौली रेलखंड पर 29 किलोमीटर की नई वैशाली-देवरिया न्यू लाइन पर ट्रेन परिचालन भी शामिल है।
विदित हो कि रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद दैनिक जागरण में 18 अप्रैल को मुजफ्फरपुर-चंपारण रूट पर वंदे भारत चलने की खबर प्रकाशित की गई थी। तब उसका टाइम टेबल नहीं आया था।प्रधानमंत्री के झंडी दिखाते ही वंदे भारत ट्रेन पाटलिपुत्र से गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएगी।
यह ट्रेन पाटलिपुत्र से खुलने के बाद कई स्टेशनों पर रुकते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। पाटलिपुत्र से यह ट्रेन दोपहर 14:25 बजे खुलेगी। ब्रह्मपुत्र पहलेजा धाम घाट स्टेशन से गुजरते हुए हाजीपुर पहुंचेगी। ब्रह्मपुत्र पहलेजा धाम घाट स्टेशन पर इसका स्टॉपेज नहीं दिया गया है। हाजीपुर में स्टॉपेज दिया गया है।
वहां से 15:55 बजे मुजफ्फरपुर आएगी। यहां से बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, कप्तानगंज होते हुए रात को 21:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर वंदे भारत का स्टापेज दिया गया है। वापसी में गोरखपुर से सुबह 6:20 बजे चलेगी और सुबह 11:25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। दस मिनट रुकने के बाद सुबह 11:35 बजे बजे चलेगी।
वंदे भारत का टाइम टेबल डाउन स्टेशन आगमन प्रस्थान
- गोरखपुर सुबह 06:20
- कप्तानगंज 07:02 - 07:04
- नरकटियागंज 08:53 - 08:55
- बेतिया 09:27 - 09:29
- बापूधाम मोतिहारी 09:58 - 10:00
- मुजफ्फरपुर 11:25 - 11:35
- हाजीपुर 12:20 - 12:25
- पाटलिपुत्र 13:30
अप टाइम टेबल स्टेशन आगमन प्रस्थान
- पाटलिपुत्र - 14:25
- हाजीपुर 15:00 - 15:05
- मुजफ्फरपुर 15:55 - 16:00
- बापूधाम मोतिहारी 17:38 - 17:40
- बेतिया 18:05 - 18:07
- नरकटियागंज 18:33 - 18:35
- कप्तानगंज 20:24 - 20:26
- गोरखपुर 21:20
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।