Vande Bharat: बीबीगंज में वंदे भारत ट्रेन पर चलाया पत्थर, आरपीएफ ने बदमाश को पकड़ा; भेजा जेल
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) पर पत्थरबाजी हुई जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। आरपीएफ और स्थानीय लोगों ने मिलकर आरोपी सुरेश सहनी को गिरफ्तार किया जो पहले भी जेल जा चुका है। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। वंदे भारत ट्रेन पर चंपारण रूट के बाद पत्थरबाज ने अब मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड में भी पत्थर चलाना शुरू कर दिया है। सोमवार की सुबह मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए रवाना होने के बाद आधा किलोमीटर आगे बीबीगंज के समीप पत्थर चला दिया।
इससे वंदे भारत के सी-2 कोच का एक शीशा क्रैक हो गया। तेज आवाज होने पर यात्री सहम गए। ट्रेन में चल रही आरपीएफ एस्कॉर्ट की टीम भी उक्त कोच में पहुंच गई। बाहर ट्रेन पासिंग में तैनात के लिए यार्ड में मौजूद आरपीएफ ने स्थानीय लोगों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया।
वह कुढ़नी थाना क्षेत्र के गोरहिया डीह गांव का निवासी कुशेश्वर सहनी का पुत्र सुरेश सहनी बताया गया है। पत्थर मारकर भागते वक्त स्थानीय लोग भी जोर-जोर हल्ला करने लगे, इससे वह चारों तरफ से घिर गया। वीडियो फुटेज में भी पत्थर मारते देखा गया है। वहां से पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया।
पूछताछ के बाद सोनपुर रेल कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने इसकी जब अपराध की कुंडली खंगाली तो पता चला कि कुढ़नी थाना क्षेत्र से चोरी के आरोप में पहले जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद रेल क्षेत्र में अपराध करने का सोच रहा था, लेकिन आरपीएफ, जीआरपी की सख्ती से नाकाम हो रहा था। पत्थरबाजी इसकी प्रतिशोध बताया जा रहा।
बता दें कि सोमवार को गोरखपुर से ट्रेन पाटलिपुत्र जा रही थी। मुजफ्फरपुर में रुकने के बाद आरपीएफ के सारे स्टाफ मौजूद थे।यहां से खुलने के बाद ट्रेन को पास कराया जा रहा था। वहां आरपीएफ के एसआई गोकुलेश पाठक, सुष्मिता कुमारी, एलबी खान सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। पत्थर मारने की सूचना मिलते ही सभी पहुंच गए।
इधर, मोतीपुर-महवल के बीच वंदे भारत पर दो दिनों पहले हुई पत्थरबाजी की घटना का वीडिया फुटेज मोतिहारी आरपीएफ ने गोरखपुर से प्राप्त कर लिया है। उसको पकड़ने के लिए खुफिया जाल बिछाया गया है। आरपीएफ ने उक्त बदमाश को शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।