Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वादा निभाना पड़ गया भारी, Roommate की जगह परीक्षा देने आया वैशाली का युवक गिरफ्तार

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 04:47 PM (IST)

    बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) ग्रेड-3 की परीक्षा में अपने रूम मेट की जगह परीक्षा देने आए वैशाली के युवक को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान वैशाली जिले के राजापाकर के संतू कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह अपने दोस्त वैशाली के ही विदुपुर निवासी सुधांशु कुमार की जगह परीक्षा देने आया था।

    Hero Image
    पुलिस गिरफ्त में दूसरे की जगह परीक्षा देने आया वैशाली का युवक। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Crime : बीबी कालेजियट स्कूल में बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) ग्रेड-3 की आयोजित परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने आए एक युवक को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा में एडमिट कार्ड में लगे तस्वीर से फोटो मिलान करने पर उसका चेहरा नहीं मिला। इसके बाद केंद्राधीक्षक ने युवक को नगर थाने की पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। पूछताछ में आरोपित की पहचान वैशाली जिले के राजापाकर के संतू कुमार के रूप में हुई है।

    पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने दोस्त वैशाली के विदुपुर निवासी सुधांशु कुमार की जगह परीक्षा देने आया था। उसने पुलिस को बताया कि वह दोनों पटना के मुसल्लहपुर हाट में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते थे। दोनों रूम पार्टनर भी है।

    संतू ने पुलिस को बताया कि सुधांशु ने ही उसे एडमिट कार्ड देकर परीक्षा देने सेंटर पर भेजा था। नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि आरोपित युवक के नाम-पता का सत्यापन कर उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    बीपीएससी की सहायक अभियंता की परीक्षा 17 से

    मुजफ्फरपुर : बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक अभियंता (असैनिक, यांत्रिक, विद्युत) प्रतियोगिता परीक्षा लिखित (वस्तुनिष्ठ) का आयोजन 17 जुलाई से 19 जुलाई तक जिले के 21 परीक्षा केद्रों पर होगी। परीक्षा की प्रथम पाली 11:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 1:00 बजे अपराह्न से 2:00 बजे अपराह्न तक होगी।

    परीक्षा को स्वच्छ, पारदर्शी, कदाचारमुक्त संचालन तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्तादेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मंगलवार को परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों को आयोग के दिशा निर्देश से अवगत कराया।

    किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वाच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रानिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेज़र ,ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। कदाचार करते पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जाएगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।

    सभी केंद्र अधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा पूर्व 17 जुलाई 18 जुलाई और 19 जुलाई को प्रत्येक पाली के लिए 8:30 बजे पूर्वाह्न से उम्मीदवारों की सघन फ्रीस्किंग के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के ई एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर, बार कोड की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

    परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व तक (10:00 बजे पूर्वाह्न तक) परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। उसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा कक्ष में वीक्षक परीक्षार्थियों का फ्रीस्किंग कर सुनिश्चित करेंगे कि उनके पास कोई भी वर्जित सामग्री नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner