UPSC में बिहार की बेटी ने लहराया परचम, इंडियन इकोनामिक्स सर्विसेज में मोनिका को आठवीं रैंक; ऐसे क्रैक किया एग्जाम
UPSC Exam Result पटना की रहने वाली मोनिका नारायण ने यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया है। उन्हें यूपीएससी के इंडियन इकोनामिक्स सर्विसेज में आठवीं रैंक हासिल हुई है। मोनिका के पिता देव प्रकाश नारायण एनआइओएस के रीजनल डायरेक्टर के पद पर पटना में हैं। मोनिका ने बताया कि तैयारी के लिए उन्होंने कोचिंग की मदद ली थी। वर्तमान में वह जेएनयू से पीएचडी कर रही हैं।

जेएनयू से पीएचडी कर रही हैं मोनिका
सबसे तेज धाविका बनीं ज्योति बैडमिंटन में शहनाज चैंपियन
बनारस बैंक चौक स्थित एमएसकेवी महिला कालेज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन सौ मीटर की रेस जीतकर ज्योति कुमारी कालेज की सबसे तेज धाविका बनी। वहीं शहनाज बैडमिंटन एवं दीपमाला रोप स्किपिंग की चैंपियन बनीं।
कॉलेज के प्राचार्य डा. नलिन विलोचन ने प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि छात्रा खेल के मैदान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे, कालेज उनकी हर तरह से मदद करेगा।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा एथलेटिक्स
100 मीटर रेस में ज्योति कुमारी ने प्रथम, राधा कुमारी ने द्वितीय एवं संध्या कुमारी ने तृतीय, 200 मीटर रेस में ज्योति कुमारी ने प्रथम, नेहा कुमारी ने द्वितीय एवं सपना कुमारी ने तृतीय, 400 मीटर रेस में साक्षी कुमारी ने प्रथम, डाली ने द्वितीय एवं स्वाति कुमारी ने तृतीय, लंबी कूद में ज्योति कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इसके अलावा चांदनी कुमारी ने द्वितीय एवं राधा कुमारी ने तृतीय, शाटपुट में पूनम कुमारी ने प्रथम, नेहा कुमारी ने द्वितीय एवं दीपमाला ने तृतीय, डिस्कस थ्रो में संध्या ने प्रथम, पूनम ने द्वितीय एवं चांदनी ने तृतीय, 800 मीटर रेस में ज्योति कुमारी ने प्रथम, संध्या कुमारी ने द्वितीय एवं नेहा कुमारी ने तृतीय, भाला प्रक्षेपण में मनीष कुमारी ने प्रथम, नेहा कुमारी ने द्वितीय एवं चांदनी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
बैडमिंटन में शहनाज ने प्रथम, चांदनी ने द्वितीय एवं प्राची ने तृतीय तथा रोप स्किपिंग में दीपमाला ने प्रथम, चांदनी ने द्वितीय एवं विनिता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के संचालन में जितेंद्र कुमार, चंदन कुमार एवं निधि कुमारी ने योगदान दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।