किसी और को चाहने के बाद बगहा की युवती को हुई बहुत मुश्किल, ऐसी लव स्टोरी सोच भी नहीं पाएंगे आप
West Champaran Crime बगहा के पिपरासी में एक युवती ने तीन साल पहले घरवालों की इच्छा के विरुद्ध जाकर शादी कर ली। इसके बाद कुछ दिनों तक वहां से बाहर रहने के बाद वे लोग लौट आए और दोनों पति-पत्नी सामान्य जीवन गुजार रहे थे।

बगहा (प.चं), जासं। यूं तो हर साल कई प्रेम विवाह होते हैं, लेकिन सभी अनूठा होता है। बगहा के पिपरासी में भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां की एक युवती ने घर के लोगों की इच्छा के खिलाफ जाकर शादी करनी चाही। जब इसका विरोध शुरू हुआ तो उसने घर से भागने का फैसला किया और अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इसके बाद शादी कर ली। कुछ दिनों तक शहर से बाहर रहने के बाद वे लोग वापस लौट आए। इसके बाद सामान्य रूप से जीवन गुजारने लगे। समाज के अन्य लोगों को भी यही लगा कि सबकुछ सामान्य हो गया है। बाद के दिनों में युवती ने एक बच्चे को भी जन्म दिया, लेकिन युवती की यह शादी उसके घरवालों को खटकती ही रही। लोग सही मौके का इंतजार करते रहे। जब उसका पति मजदूरी कर ने के लिए घर से बाहर चला गया तो उसकी हत्या कर दी गई।
भाई को प्रेम विवाह मंजूर नहीं
पिपरासी थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में आनर किलिंग की घटना को अंजाम दिया गया। एक भाई ने बहन और दो साल के भांजे को पहले मिठाई में जहर देकर खिला दिया। फिर बेहोश होने के बाद गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि घर वालों की मर्जी के बिना बहन ने प्रेम विवाह कर लिया था। इससे नाराज भाई ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, मंझरिया गांव निवासी ललन यादव का पुत्र अरविंद यादव यूपी के कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के जरार निवासी नीतू यादव से तीन साल पहले प्रेम विवाह किया। इसके बाद घर लेकर चला आया। बहन के प्रेम विवाह का भाई मैनेजर यादव विरोध करता रहा। नीतू यादव ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चा दो साल का था। इस बीच अरविंद यादव मजदूरी करने बाहर चला गया। इसके बाद उसका साला मैनेजर यादव बहन के पास आने लगा।
दो साल के मासूम की भी कर दी हत्या
मंगलवार की देर शाम वह बाइक से मिठाई में जहर मिला कर ले आया और बहन व भांजा को खिला दिया। जब दोनों बेहोश हो गए तो गला दबाकर हत्या कर दी और रात में ही भाग निकला। बुधवार की सुबह स्वजनों ने घर में मां -बेटे का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने वहां का जायजा लिया। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारणों का पता चलेगा। बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव नेे कहा कि, घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ को मौके पर भेजा गया। अब तक की जांच में मामला ऑनर किलिंग का सामने आया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।