Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूद जाऊंगा..फांद जाऊंगा.. 26 घंटे तक चला बिजली ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ा युवक का ड्रामा, मुजफ्फरपुर का मामला

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 23 Dec 2021 02:47 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में बिजली के ट्रांसमिशन टावर पर एक युवक 26 घंटे पहले चढ़ हुआ था। वह मिठाई और मोबाइल की मांग कर रहा था। उसको नीचे उतारने में प्रशासन के पसीन ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में 26 घंटे बाद खत्म हुआ युवक का ड्रामा फोटो- जागरण

    मुज़फ्फरपुर, जासं। जिले के खबड़ा बारमतपुर गांव में 1.32 लाख वोल्ट बिजली ट्रांसमिशन टावर पर एक युवक चढ़ा हुआ था। उसका करीब 26 घंटे तक चला हाईबोल्‍टेज ड्रामा। वह मोबाइल व मिठाई की मांग कर रहा था। घटना को लेकर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है। इस घटना ने लोगों के मन में हिंदी फीचर फिल्म शोले की याद ताजा कर दी। सूचना पर बिजली विभाग के साथ प्रशासन व पुलिस की टीम भी वहां पहुंच गई है। लाख मनाने की कोशिश के बावजूद युवक करीब 70 फ़ीट ऊंचे इस टावर से नीचे आने को तैयार नहीं हो रहा है। वह ऊपर से ही मोबाइल और मिठाई की मांग कर रहा है। लोग उसकी इस मांग को पूरा करने के लिए मिठाई और मोबाइल भी दे रहे हैं, मगर वह नीचे आने को तैयार ही नहीं है। इस घटना के बाद से बिजली की आपूर्ति बाधित कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए सिरे से प्रयास किया जा रहा

    बुधवार की रात से लेकर अभी तक उसको नीचे उतारने और मनाने की कोशिश चलती रही, मगर वह टस से मस नहीं हो रहा था। रात के बाद गुरुवार की सुबह नए सिरे से प्रयास किया जा रहा था। सदर थाने की पुलिस का कहना है कि उसे उतारने की हर तरह से कोशिश की गई। इस बीच एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई थी। वह भी वहां पहुंच गई है। आसपास के लोगों ने टावर पर चढ़े युवक के बारे में बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है। अपने सामान्य जीवन में भी वह ऐसी गतिविधि कर बैठता है जिससे उसके घर वाले असहज हो जाते हैं। इस बार तो उसने सभी हदें ही पार कर दीं। वैसे टावर पर चढ़ने का यह कोई पहला मामला नहीं है। जिले के ही कफेन में एक व्यक्ति पावर ग्रिड के टावर पर चढ़ गया था। वह भी विक्षिप्त ही बताया गया था।