Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मधुबनी में सातवें चरण के तहत शिक्षक नियोजन के लिए रिक्त पदों की विवरणी तलब

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2022 04:53 PM (IST)

    Madhubani News डीईओ ने सभी नियोजन इकाईयों को फार्मेट के साथ भेजा पत्र। कट ऑफ डेट 31 मार्च 2022 के आधार पर रिक्त पदों की गणना का निर्देश। मूल कोटि (बेसिक ग्रेड) व स्नातक कोटि के शिक्षक के रिक्त पदों की विवरणी फार्मेट में मांगी गई है।

    Hero Image
    ब‍िहार में श‍िक्षक न‍ियोजन को लेकर चल रही तैयारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    मधुबनी, जासं। भविष्य में सातवें चरण के तहत प्रारंभिक शिक्षकों के होने वाले नियोजन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने शिक्षकों के रिक्त पदों की विवरणी विभिन्न नियोजन इकाईयों से तलब की है। इस संबंध में डीईओ ने नगर निगम नियोजन इकाई, नगर परिषद नियोजन इकाई, नगर पंचायत नियोजन इकाई, प्रखंड नियोजन इकाई एवं पंचायत नियोजन इकाई को पत्र जारी किया है। पत्र के साथ अलग-अलग फार्मेट भी संलग्न किया गया है। इसी फार्मेट में शिक्षकों के रिक्त पदों की विवरणी कट ऑफ डेट 31 मार्च 2022 के आधार पर 15 जून तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिन नियोजन इकाईयों ने प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में मूल कोटि (बेसिक ग्रेड) एवं स्नातक कोटि के शिक्षक के रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया षष्ठम चरण में पूर्ण कर ली है, उन नियोजन इकाईयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की गणना की जानी है। मूल कोटि (बेसिक ग्रेड) एवं स्नातक कोटि के शिक्षक के रिक्त पदों की विवरणी अलग-अलग फार्मेट में मांगी गई है। इस फार्मेट में प्रखंड का नाम, विद्यालय का नाम, नामांकित ब'चों की संख्या, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत छात्र व शिक्षक अनुपात में शिक्षक के स्वीकृत पदों की संख्या, कार्यरत बल एवं रिक्त पदों की संख्या का उल्लेख करना है।

    सेविका अभ्यर्थी का अनशन समाप्त

    जयनगर। जयनगर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर के समीप सेविका अभ्यर्थी सुनीता कुमारी का आमरण अनशन दूसरे दिन समाप्त कराया गया। बेलही पूर्वी पंचायत के केंद्र संख्या 186 समेत अन्य केंद्रों पर सेविका-सहायिका बहाली प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर माकपा अंचल कमेटी के नेतृत्व में शुक्रवार से आमरण अनशन शुरू किया गया था। अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से तीन जून को आमसभा के आयोजन का आदेश दिए जाने के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विपिन अंशु ने ने जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया।