यूक्रेन में भारतीय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बनी अनिश्चितता की स्थिति, जानें अब क्या होगा?
Ukraine Russia crisis Update भारतीय दूतावास ने मंगलवार को जारी की नई एडवाइजरी। दरभंगा के छात्र ने दी जानकारी- यूक्रेन की सरकार दे रही स्थिति सामान्य करने का भरोसा 13 मार्च के लिए दरभंगा के छात्रों को वाया दुबई-लखनऊ तक के लिए मिला एयर टिकट।

दरभंगा, [संजय कुमार उपाध्याय]। Ukraine Russia crisis Update: रूस-यूक्रेन के बीच जारी तनावों के बीच युद्ध की आशंका को देखते हुए वहां रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल रही है। यूक्रेन की सरकार व यूनिवर्सिटी की ओर से यह भरोसा दिलाया जा रहा है कि इस स्थिति से निबटने के लिए दोनों देशों के बीच राजनयिक वार्ता चल रही हैं। स्थितियां सामान्य हो जाएंगी, लेकिन सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा रही है। इस बीच मंगलवार को यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास की ओर से नई एडवाइजरी जारी की गई है। नई एडवाइजरी में कहा गया है कि दूतावास को लगातार मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से आनलाइन क्लास संचालन के बारे में जानकारी मांगी जा रही है। इस बारे में दूतावास के अधिकारी व यूनिवर्सिटी के बीच वार्ता चल रही है। इस बारे में सूचना दी जाएगी। इस बीच छात्र अपनी प्राण रक्षा के लिहाज से यूक्रेन तात्कालिक तौर पर छोड़ दें। इस बीच उनके वर्ग संचालन के बारे में जानकारी दी जाएगी।
दूतावास के फेसबुक व ट्विटर हैंडल देखते रहें
इससे पहले 20 फरवरी को भी दूतावास की ओर से एडवाइजरी जारी की गई थी। जिसमें कहा गया था कि यूक्रेन में बनी तनावपूर्ण व अनिश्चितता के माहौल के बीच वैसे भारतीय और छात्र-छात्राएं जिनका यहां रहना बेहद जरूरी नहीं है वो तात्कालिक तौर पर यूक्रेन छोड़ दें। इसके लिए यहां से उपलब्ध व्यावसायिक फ्लाइट। दूतावास ने मेडिकल के विद्यार्थियों को कहा है वो दूतावास के फेसबुक व ट्विटर हैंडल पर भी अपडेट देखते रहें।
उम्मीद कायम, अनिश्चितता के माहौल ने बढ़ाई बेचैनी
स्वास्थ्य मंत्रालय यूक्रेन द्वारा संचालित नेशनल पिरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी, विनित्स्या के छात्र अंशुल शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि यहां पल-पल हालात बदल रहे हैं। हम तीन भाई यहां एमबीबीएस वर्ष 2021-2025 में अध्ययनरत हैं। हमें यूनिवर्सिटी के डीन कार्यालय व स्थानीय सरकार की ओर से यह सूचना दी जा रही है कि तनाव व युद्ध की स्थिति को टालने के लिए राजनयिक वार्ता चल रही है। सुरक्षा की गारंटी को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा रहा। अनिश्चितता की स्थिति बन गई है। सो, हमने वतन और घर वापसी का फैसला किया है। 13 मार्च को हम तीन भाइयों के साथ दिल्ली की एक लड़की वाया दुबई लौट रही है। इस दिन कुल 24 भारतीय छात्र लौट रहे हैं।
तत्काल चलेंगे आनलाइन क्लास
छात्रों ने बताया कि उनके प्रथम सेमेस्टर पूरा हो चुका है। 24 फरवरी से द्वितीय सेमेस्टर की पढ़ाई चल रही है। बीच-बीच में आफलाइन व आनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही है। यहां से घर वापसी का आवेदन देने के बाद यूनिवर्सिटी ने साफ कर दिया है कि आनलाइन वर्ग की सुविधा दी जाएगी, लेकिन मई में परीक्षा के वक्त यूक्रेन आना होगा।
स्वजन मांग रहे बच्चों की सलामती की दुआ
दरभंगा दिग्घी पश्चिमी निवासी शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. मृदुल कुमार शुक्ला के भतीजे अतुल कुमार शुक्ला व मीनाक्षी शुक्ला के पुत्र अंशुल शुक्ला व संभव शुक्ला के अलावा इसी परिवार के अविनाश दीक्षित के पुत्र विनीत दीक्षित यूक्रेन में हैं। परिवार के तीनों बच्चों की सुरक्षा के लिए परिवार में पूजा पाठ रोज किया जा रहा है। स्वजन शांति की दुआ मांग रहे हैं। बच्चों के चाचा डा. मृदुल बताते हैं कि तीनों बच्चों से फोन पर लगातार बात होती है। सभी सुरक्षित हैं। अब उन्हें वापस घर बुलाया जा रहा है। स्थिति सामान्य होने पर आगे का फैसला होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।