Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर: गले में काजू अटकने से दो साल के बच्चे की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

    By Jagran NewsEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 05:34 PM (IST)

    गले में काजू अटक जाने से मोतिहारी के एक दो साल के बच्चे की यहां एकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एंड अस्पताल) में मौत हो गई। रविवार की सुबह गले में क ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर: गले में काजू अटकने से दो साल के बच्चे की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। गले में काजू अटक जाने से मोतिहारी के एक दो साल के बच्चे की यहां एकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एंड अस्पताल) में मौत हो गई। रविवार की सुबह गले में काजू अटक जाने के बाद बच्चे को मोतिहारी सदर अस्पताल ले जाया गया था। वहां से एसकेएमसीएच रेफर किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा कि बंजरिया थाना के चेहान चौक के राजेश कुमार के दो वर्षीय पुत्र कार्तिक काजू खा रहा था। इस दौरान काजू उसके गले में अटक गया। राजेश कुमार ने बताया कि पहले उसे मोतिहारी सदर अस्पताल ले गए। वहां से मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच लाया गया।

    उन्होंने कहा कि यहां लाए जाने तक वह ठीक था। उसे पहले एसकेएमसीएच के पीकू (बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई) ले जाया गया। इसके बाद इमर्जेंसी में भेज दिया गया। जहां इलाज शुरू किया गया। इस बीच बच्चे ने दम तोड़ दिया।

    एसकेएमसीएच के सर्जन डा. सुजीत कुमार ने कहा कि गले में दो तरह की नली होती है। एक श्वास और दूसरी ग्रास नली। सांस वाली नली खाते समय बंद रहती है। कभी-कभी यह खुली रह जाती है। बच्चे की सांस या श्वास नली में काजू अटक गई थी। इस कारण उसकी मौत हो गई।