Muzaffarpur News: सब्जी खरीदकर घर लौट रही युवती की बाइक हुई अनियंत्रित, ठोकर लगने से दो महिलाओं की मौत
मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना क्षेत्र में एक युवती की बाइक की टक्कर से दो महिलाओं की मौत हो गई। युवती सब्जी खरीदकर लौट रही थी तभी यह हादसा हुआ। तेज गति क ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, पारू। देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी गांव स्थित शिकार गंज टोला के नारायणी गंडक नदी बांध पर बैठी दो महिला बाइक की ठोकर से बुरी तरह घायल हो गईं। घायलों को इलाज के लिए पारू सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना के साथ ही बाइक चला रही युवती बाइक छोड़ फरार हो गई, जबकि ग्रामीणों ने बाइक को जब्त करते हुए घटना की सूचना देवरिया पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक बीते 27 मई के शाम धरफरी मलाहटोली टोला गांव की एक युवती अपने सहेली के साथ बाइक लेकर सब्जी खरीदने बाजार गई थी। बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रहीं थीं कि शिकारगंज टोला स्थित बांध पर धरफरी मलाहटोली के महेंद्र सहनी की 55 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी एवं विंदा राय की 60 वर्षीय पत्नी रेशमी देवी अलग-अलग बैठीं हुई थी।
युवती की बाइक इतनी तेज गति में थी कि अनियंत्रित होकर दोनों महिलाओं को ठोकर मार दी और आगे जाकर स्वयं दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक चालक युवती चोटिल होने के बावजूद बाइक छोड़ भाग निकली।
घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए पारू सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसी रात उनकी मौत हो गई।
बताते चलें कि युवती के शादी की तिथि भी निर्धारित हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक मृतक के स्वजनों से समझौते की कोशिश की जा रही है, इसलिए अभी तक थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।
थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि बाइक की ठोकर से घायल दोनों महिलाओं की मौत के पश्चात शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है, बशर्ते अभी तक मृतक पक्ष के लोगों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।