Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में तिलक मैदान रोड पर दो पक्षों में मारपीट; तेजाब फेंका, राजद नेता सहित चार घायल
इस मामले में इस्लामपुर वार्ड-20 की अफसाना तरन्नुम ने आवेदन देकर तिलक मैदान मस्जिद के मोतवल्ली मो. तैयब आजाद मो. सरवर मो. गुलाब रिक्की सिकंदर आजाद मो. ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के नगर थाने के तिलक मैदान रोड में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
एक पक्ष पर तलवार, लाठी, डंडे, गड़ासा, भाला, फरसा व कट्टा से हमला करने और इसके बाद तेजाब फेंकने का आरोप लगाया गया है।
हालांकि, तेजाब के छींटे किसी पर नहीं पड़े। मारपीट में राजद नेता वसीम अहमद मुन्ना व उनके भाई मो. नसीम सहित चार लोग घायल हो गए।
इस दौरान तिलक मैदान रोड रणक्षेत्र में बदल गया। वहां अफरा-तफरी मच गई। किसी ने मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
घटना का कारण नगर निगम में दाखिल केस को लेकर दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है।
नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
केस उठाने के लिए घेरकर की मारपीट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।