Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा में एक ने रचा ली दूसरी शादी, दूसरे ने गर्भवती पत्नी को घर से भगाया

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2022 08:39 AM (IST)

    Darbhanga crime ब‍िहार में दरभंगा ज‍िले में दो चौंकाने वाली घटना सामने आयी। एक शख्‍स ने पत्‍नी के रहते दहेज के लिए रचा ली दूसरी शादी तो दूसरे ने गर्भवती पत्नी को इलाज की बजाय घर से न‍िकाल द‍िया।

    Hero Image
    पत्‍नी के रहते दरभंंगा में दहेज के ल‍िए रचा ली दूसरी शादी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    दरभंगा, जागरण संवाददाता। महिला थाने में दहेज प्रताडऩा की अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर थाना क्षेत्र के भगवानदास मोहल्ला निवासी चंदा देवी ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनकी शादी चार मार्च 2016 को स‍िंहवारा थाना क्षेत्र के सनहपुर निवासी राहुल ठाकुर से हुई। लेकिन शादी के बाद से ही उनके पति, सास एवं अन्य लोग दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की मांग करने लगे। विरोध करने पर हमेशा मारपीट कर प्रताडि़त करते थे। इस बीच एक पुत्री को जन्म दी। बावजूद दहेज की मांग करते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 मई को उनके पति बाइक और एक लाख रुपये के कारण राड से मारपीट कर जख्मी कर दिया और गले में रस्सी लगाकर मारने की कोशिश की। चिल्लाने पर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे तो जान बची। लेकिन, सभी लोग जेवरात छीनकर घर से भगा दिए। इस बीच 27 जून को सूचना मिली की उनके पति किसी दुर्गा नामक महिला से मंदिर में शादी कर ली। जब अपने ससुराल गए तो सभी मारपीट कर घर से भगा दिए। उधर, विशनपुर थानाक्षेत्र के रामपुरडीह निवासी अमरदीप कुमार महतो की पत्नी संध्या कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि उनकी शादी 25 अप्रैल 2021 को हुई । इसके बाद उनके साथ उनकी सास और फूफा महेश कुमार महतो घर प्लास्टर कराने के नाम पर दो लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे।

    विरोध करने पर गर्भवती स्थिति में मारपीट कर घर से भगा दिया। बहेड़ी के नौडेगा स्थित अपने मायके में पुत्र को जन्म दी। लेकिन, ससुराल से देखने कोई नहीं आए। जब मायके से ससुराल गई तो पति, सास और फूफा मारपीट कर घर से भगा दिया। कहा पहले दहेज की राशि लेकर आओ तब घर में रहने देंगे। थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि दोनों प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।