Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur Crime News: हथियार के बल पर बंधक बनाकर बिस्किट एजेंसी से दो लाख लूटे

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 11:43 AM (IST)

    Bihar Crime मुजफ्फरपुर के अंडी गोला में एक बिस्किट एजेंसी के गोदाम से हथियारबंद बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए। उन्होंने कर्मचारियों को बंधक बनाया और मारपीट भी की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है। एसडीपीओ सीमा देवी ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    अंडीगोला में लूटपाट के बाद पहुंची पुलिस । जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Crime: नगर थाना क्षेत्र के अंडी गोला में शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे हथियार के बल पर बंधक बनाकर बिस्किट एजेंसी के गोदाम से करीब दो लाख रुपये लूट लिए। भागने के दौरान लुटेरे तीन मोबाइल भी लेकर भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ टाउन-वन सीमा देवी और नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार मौके पर पहुंचे। पीड़ितों से पूछताछ की गई। गोदाम के बाहर एक घर में सड़क की ओर से लगे सीसी कैमरा को खंगाला गया, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं मिला। पूछताछ में पता लगा कि घटना के बाद चारों लुटेरे चेंबर आफ कामर्स वाले रोड की ओर भाग निकले। इसी आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।

    एजेंसी संचालक मोतीलाल राजपाल ने बताया कि गोदाम में उनके भाई सुशील कुमार समेत छह कर्मी मौजूद थे। प्रतिदिन रात नौ बजे तक कैश का मिलान करने के बाद काउंटर बंद कर निकल जाते है। शनिवार रात भी सभी कैश मिलान कर रहे थे। तभी दो बाइक से चार बदमाश पहुंचे। सभी ने चेहरे को गमछा और हेलमेट से ढंक रखा था।

    गोदाम का मेन गेट खुला हुआ था। बाइक लेकर सभी अंदर आ गए। उतरने के साथ ही पिस्टल निकालकर सभी को बंधक बना लिया। कर्मी विष्णु कुमार की कनपटी पर पिस्टल सटाकर धक्का देते हुए कैश मांगने लगा। सभी को एकसाथ खड़ा कर दीवार की तरफ मुंह करवा दिया। विरोध करने पर मारपीट भी की।

    काउंटर पर कैश रखा हुआ था। पहले तो सभी सामान को बिखेर दिया। फिर काउंटर और गल्ला से कैश उठाकर रख लिया। सभी को गोदाम के अंदर लेकर जाकर बाहर से शटर बंद कर भाग निकले। संचालक के भाई ने बताया कि अंदर में एक मोबाइल था, लेकिन वह डिस्चार्ज था। इसे चार्ज करने के बाद स्थानीय लोगों को काल किया। तब जाकर वे लोग बाहर निकले।

    संचालक ने बताया कि वे शाम को कानपुर जाने के लिए निकल गए थे। मोतीपुर पहुंचे ही थे कि घटना की जानकारी मिली। वहां से लौटकर आए।

    बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। आसपास लगे सीसी कैमरा को खंगाला जा रहा है। कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। वैज्ञानिक अनुसंधान भी चल रहा है। शीघ्र ही बदमाशों की गिरफ्तारी होगी।

    सीमा देवी, एसडीपीओ टाउन-वन