Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: मुजफ्फरपुर में नप गए 2 हेडमास्टर और टीचर, शिक्षा विभाग ने इस वजह से लिया एक्शन

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 10:44 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर में अनियमितता और स्कूल का माहौल बिगाड़ने के आरोप में दो प्रधानाध्यापकों और एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। कुढ़नी के एक स्कूल के प्रधा ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अनियमितता व माहौल बिगाड़ने को लेकर दो प्रधानाध्यापक व शिक्षक को निलंबित किया गया है। बच्चों की उपस्थिति में गड़बड़ी के अलावा कई अनियमितता की बात बताई जा रही है।

    डीपीओ एसएसए ने कुढ़नी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सकरी कन्या के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है।

    स्कूल के निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति कम मिलने व मध्याह्न भोजन के विवरण में अधिक बच्चों की संख्या का उल्लेख किया गया था।

    राशि आवंटित होने के बाद भी शौचालय निर्माण कार्य शुरू नहीं कराने, शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन में विफलता को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्हें विभागीय कार्यवाही के अधीन भी किया गया है।

    निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय कुढ़नी बनाया गया है। इनके विरुद्ध अलग से आरोप पत्र भी गठित किया जा रहा है।

    जांच में प्रथम दृष्टया सभी आरोप सही मिले

    वहीं राजकीय बुनियादी विद्यालय दोकड़ा सरैया के शिक्षक राजेश कुमार झा को भी निलंबित किया गया है। इनपर विद्यालय संचालन में अनियमितता, शैक्षणिक माहौल खराब करने, अभिभावक व ग्रामीणों के साथ कुशल व्यवहार नहीं रखने आदि आरोप थे। जांच में प्रथम दृष्टया सभी आरोप सही मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निलंबन अवधि में इनका कार्यालय बीईओ मड़वन कार्यालय तय किया गया है। इनके विरुद्ध भी अलग से आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। वहीं विभागीय कार्यवाही भी चलाई जाएगी।

    प्लस टू गोपाल प्रसाद उपाध्याय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय साहेबगंज के विशिष्ट शिक्षक सागीर अहमद को भी निलंबित किया गया है।

    वहीं सकरा प्रखंड के उमवि रहिमपुर रक्शा उर्दू के प्रभारी प्रधानाध्यापक को विभागीय कार्यवाही के अधीन रखते हुए निलंबन मुक्त किया गया है। इनके खिलाफ मध्याह्न भोजन योजना का चावल बाहरी व्यक्ति को देने का आरोप था।