Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर के दलसिंहसराय में एक साथ दो दोस्त की उठी अर्थी, बरात जाते वक्‍त सड़क दुर्घटना में मौत

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2022 01:50 PM (IST)

    Samastipur News बहन की डोली उठने से पहले भाई की उठी अर्थी बहन की चीत्कार से गमगीन हुआ गांव। दलसिंहसराय के मुसरीघरारी के पास हुई सड़क दुर्घटना। केवटा न ...और पढ़ें

    Hero Image
    समस्तीपुर में बारात जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत। Photo-jagran

    दलसिंहसराय (समस्तीपुर), जासं। चचेरे भाई की शादी में बारात जा रहे दो युवकों की मौत मुसरीघरारी के समीप सड़क दुर्घटना में एनएच 28 पर मौत हो गई। मृतक की पाचन केवटा वार्ड संख्या एक निवासी विनोद राम के पुत्र विकास कुमार (20) और गोपाल राम के पुत्र चिंरजीवी कुमार (20) के रूप में हुई है। घटना के बाद मुसरीघरारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौप दिया। सोमवार की सुबह गांव में दोनों युवक के शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। हर तरफ रूदन कुंद्रा की चीत्कार से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। बताया जाता है कि रविवार की देर शाम विकास अपने चचेरे भाई शंकर राम के पुत्र टुनटुन राम की शादी को लेकर हरपुर एलौथ गांव अपने दोस्त चिरंजिवी कुमार के साथ मोटरसाइकिल से बरात जा रहा था। इसी दौरान एनएच 28 के मुसरी घरारी के पास एक अज्ञान वाहन ने दोनों को कुचल कर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव देख हर कोई हुआ भावुक

    घटना के बाद मौके पर ही विकास की मौत हो गई जबकि उसके दोस्त की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई। सोमावर की सुबह गांव में शव आने के बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया। दोनों दोस्त की शव एक साथ निकली तो वहा मौजूद हर एक आंखों से आंसु निकल रही थी। घटना की सूचना पर केवटा पंचायत की मुखिया कंचन कुमार, सरपंच दीपमाला कुमारी, जिला परिषद सदस्य कुमारी हेमलता आदि मौके पर पहुंचकर परिवार वालो को सांत्वना दी।

    चचेरे भाई की शादी में बरात जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में विकास की मौत ने बहन की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया। बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठी तो विकास के घर में कोहराम मच गया।विकास की बहन की चीत्कार ने पूरे गांव में रूला दिया।बताया जाता है कि मृतक विकास की बहन सुष्मिता की शादी 12 मई को होनी थी। सोमवार को सुष्मिता का फल दान होनी थी। लेकिन सुष्मिता के फल दान के दिन भाई की अर्थी उठी।