Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में नहाने के दौरान दो डूबे, एक की लाश मिली, दूसरे की तलाश जारी

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 04:08 PM (IST)

    Muzaffarpur News नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ ही जिले में नहाने के दौरान डूबने की घटनाएं बढ़ने लगी है। सोमवार को दो लोगों के डूबने की सूचना है। मीनापुर में नहाने के दौरान सुमित कुमार (13) की मौत हो गई। उसकी लाश मिल गई है। वहीं दूसरी ओर सरैया में डूबे युवक की लाश नहीं मिली है। अभी स्थानीय गोताखोर खोज कर रहे हैं।

    Hero Image
    डूबने की घटना के बाद जमा लोगों की भीड़। जागरण

     जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले में नहाने के दौरान दो लोगों के डूबने की सूचना है। मीनापुर में नहाने के दौरान डूबे किशोर की मौत हो गई। उसकी पहचान सुमित कुमार (13) के रूप में हुई है। वहीं दूसरी ओर सरैया में डूबे युवक की लाश नहीं मिली। स्थानीय गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं। यहां भी नहाने के दौरान ही डूबने की बताई जा रही। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन महीने की पहली सोमवारी के दिन बूढ़ी गंडक नदी में जल लाने गए किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर पंचायत मीनापुर के बहबल बाजार गांव वार्ड संख्या 16 के रविन्द्र राम के पुत्र 13 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई है। मृतक के दादा दिनेश राम ने बताया कि दूसरे गांव से जल बोझी के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग आ रहे थे, जिसमें मेरा पोता भी आ गया। नदी में स्नान करने के दौरान नदी की बीच धार में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।

    घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला : स्थानीय मुखिया हरिशचंद्र सहनी ने बताया कि दिन के करीब 11 बजे में सैकड़ों की संख्या जल लाने सभी लोग आए हुए थे। सभी लोग स्नान करने के बाद बाहर निकल गए। यह लड़का नहीं निकला तो सभी लोग खोजबीन करने लगे। इस बीच स्थानीय प्रशासन को भी सूचना दी गई। वहीं एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची। लगातार खोजबीन में लग रहे ग्रामीणों की घंटों मशक्कत के बाद किशोर का शव नदी से बरामद किया गया।

    ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप 

    ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन की घोर लापरवाही की वजह से प्रत्येक साल सावन में इस तरह की इसी बहादुरपुर घाट पर घटना होती है। क्योंकि, प्रशासन का ध्यान इस घाट पर नहीं होता है। यहां हर प्रत्येक सावन में हजारों की संख्या में जल बोझी के लिए जल लाने श्रद्धालु आते हैं, लेकिन प्रशासन की ओार से बैरिकेडिंग नहीं किया जाता है। इस कारण अभी तक यहां दर्जनों लोगों की मौत नदी में डूबने से हो चुकी है। उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की है कि इस बच्चे को उचित मुआवजा दिया जाए और घाट पर बैरिकेडिंग की जाए ताकि अब कोई घटना न हो सके। वहीं मृतक के पिता रवींद्र राम दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं। रविन्द्र तीन भाई में सबसे बड़ा था। सूचना पर पहुंची मीनापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। इस घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल हो गया है।