Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबनी में देसी कट्टे के साथ दो बाइक सवार युवक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

    किराना व्यवसायी की रेकी करने आए थे बाइक सवार तीन युवक। संदेह होने पर किराना व्यवसायी ने पुलिस को दे दी सूचना। पंडौल और सकरी दोनों थाने की पुलिस युवकों से उनके मंसूबों के बारे में पूछ रही है। उसके भागे साथी की जानकारी ली जा रही है।

    By Ajit KumarEdited By: Updated: Sun, 27 Mar 2022 10:49 AM (IST)
    Hero Image
    एक युवक भागने में सफल रहा, दो को पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा। प्रतीकात्मक फोटो

    पंडौल (मधुबनी), संस : पंडौल-सकरी मुख्य मार्ग पर देसी कट्टे के साथ दो बाइक सवार युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। पंडौल के बंद पड़े सुता मिल के सामने मुख्य मार्ग किनारे स्थित किराना दुकानदार की रेकी करने बाइक सवार तीन युवक आए थे। इससे पहले कि वे कुछ कर पाते, पुलिस ने खदेड़ कर तीन में से दो युवकों को बाइक के साथ पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा। इस संबंध में पंडौल पश्चिमी पंचायत निवासी पप्पू पूर्वे ने बताया कि वे पंडौल-सकरी मुख्य मार्ग पर बंद पड़े सूत मिल के सामने सड़क के दूसरी ओर ब्रह्मोत्तरा में थौक किराना दुकान चलाते हैं। शनिवार की रात करीब नौ बजे पहले चेहरा ढंक कर एक युवक आया और तीन-चार चक्कर लगाया। वह उनके दुकान पर आया और फिर कुछ देर रुक बिना समान लिए वापस चला गया। दुकानदार कुछ समझ पाते तब तक वही युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ अपाचे बाइक पर सवार होकर आया। उनके दुकान के सामने से उन्होंनें तीन-चार चक्कर लगाए। फिर उनकी दुकान से कुछ दूरी पर सड़क किनारे बाइक लगा वे खड़े रहे। कुछ देर बाद उनमें से दो युवक उनके दुकान की ओर आए। तब तक दुकानदार को कुछ संदेह हुआ तो वह आनन-फानन में अपनी दुकान का शटर बंद कर अपने एक कर्मी के साथ दुकान में ही छिप गया। किसी अनहोनी कि आशंका होने पर तत्काल पंडौल थाना को सूचना दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शंकर शरण दास घटनास्थल की ओर निकल पड़े। इस बीच तीनों युवक बाइक पर सवार हो सकरी की ओर जाने लगे। सामने पुलिस की गाड़ी को आते देख तीनों युवक डर गए। पुलिस ने भी संदेह होने पर उनका पीछा किया। इस दौरान वे तीनों युवक वहीं सड़क पर बाइक से गिर पड़े। जब तक पुलिस गाड़ी से उतर कर नीचे आती, उनमें से एक युवक अंधेरे का लाभ उठा भाग निकला, जबकि दो युवक पकड़े गए। उनके पास से देसी कट्टा भी बरामद हुआ। घटना को लेकर पंडौल-सकरी पुलिस पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के आधार पर उनके अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी में जुट गई है। बता दें कि पिछले महीने दो फरवरी की रात को उसी जगह पंडौल औद्योगिक क्षेत्र स्थित यंग 80 जींस उद्योग के मैनेजर नीरज कुमार को पैर में गोली मार दो बाइक सवार युवक फरार हो गए थे। फिर उसी जगह इसी तरह की किसी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी आए थे, लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।