ईवीएम व वीवीपैट का प्रखंडों में प्रशिक्षण नौ जनवरी से शुरू
डीएम ने दोनों अपर समाहर्ता व डीडीसी को बनाया वरीय प्रभारी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 21 कोषांगों का किया गठन।
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। लोकसभा चुनाव की तैयारी जिले में शुरू कर दी गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी व डीएम मो. सोहैल ने 21 कोषांगों का गठन कर कार्य का बंटवारा कर दिया है। कोषांग का वरीय प्रभारी मुख्य रूप से अपर समाहर्ता डॉ. रंगनाथ चौधरी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अतुल कुमार वर्मा व डीडीसी उज्ज्वल कुमार सिंह को बनाया गया है। प्रत्येक कोषांग के नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं। वहीं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रखंड मुख्यालयों में नौ से 18 जनवरी तक प्रशिक्षण होगा। इसके लिए वहां वीवीपैट व ईवीएम से डमी मतदान की प्रक्रिया भी मतदाता देख सकेंगे।
इन अधिकारियों को कोषांगों का बनाया गया वरीय प्रभारी
डॉ. रंगनाथ चौधरी, अपर समाहर्ता : सामग्री कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग/बजट, व्यय व अंकेक्षण कोषांग, डिजिटल कैमरा व वीडियोग्राफी कोषांग, हेल्प लाइन व जन शिकायत निवारण व समाधान/ जिला नियंत्रण कक्ष कोषांग, वज्रगृह कोषांग।
उज्ज्वल सिंह, डीडीसी : कार्मिक सह मतगणना कोषांग, ईवीएम/वीवीपैट कोषांग, मतपत्र, पोस्टल बैलेट पेपर मतपत्र कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, एसएमएस निगरानी कोषांग, स्वीप व पीडब्ल्यूडीएस कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, मूलभूत न्यूनतम सुविधा कोषांग।
अतुल कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन : वाहन व सुगम सुविधा कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया व जिला मीडिया प्रमाणन व अनुवीक्षण कोषांग, प्रेक्षक/प्रोटोकॉल कोषांग, अद्र्धसैनिक बल कोषांग, सिंगल विंडो कोषांग।
इसके अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा को निर्वाचन/निर्वाचक सूची/ईपिक कोषांग का वरीय प्रभारी बनाया गया है।
मतदाताओं में जागरूकता के लिए 39 ईवीएम व वीवीपैट
प्रखंड मुख्यालय व शहरी क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 39 ईवीएम व वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। उनका वोट सही उम्मीदवार को दिया गया इसकी पुष्टि वीवीपैट से वे कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।