IRCTC की वेबसाइट ठप, बुकिंग आगे बढ़ते ही आ गया वेटिंग लिस्ट का मैसेज
मुजफ्फरपुर में त्योहारों के दौरान ट्रेन टिकट बुकिंग में यात्रियों को परेशानी हो रही है। आईआरसीटीसी वेबसाइट बार-बार ठप हो रही है जिससे बुकिंग करने में दिक्कत आ रही है। यात्रियों का आरोप है कि एजेंटों को आसानी से टिकट मिल रहे हैं जबकि आम लोग परेशान हैं। लोगों ने रेलवे प्रशासन से तकनीकी गड़बड़ियों को दूर करने की मांग की है।

जागरण संवाददाता मनियारी। त्योहारों के मौसम में ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार सुबह जैसे ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट खोली गई, यात्री टिकट बुक करने की कोशिश करने लगे, लेकिन वेबसाइट बार-बार ठप हो रही थी।
यात्रियों ने बताया कि पहले वेबसाइट पर सीट एवलेवल दिखती है, लेकिन बुकिंग आगे बढ़ाते ही नो सीट एवलेवल या फिर वेटिंग लिस्ट का मैसेज आ जाता है। कई बार तो वेबसाइट पर अनेबल टू कनेक्ट टू आईआरसीटीसी एपीआई और सीयूआरएल एयर 28 जैसी त्रुटियां आने लगीं।
ट्रेनों में टिकट लेने वालों ने कहा कि त्योहार सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। ऊपर से वेबसाइट की तकनीकी गड़बड़ी ने परेशानी और बढ़ा दी है। यात्रियों का आरोप है कि एजेंटों को टिकट आसानी से मिल जा रहा है, जबकि आम लोग घंटों वेबसाइट पर जूझते रह जाते हैं।
लोगों ने रेलवे प्रशासन और आईआरसीटीसी से तकनीकी गड़बड़ियों को जल्द दूर करने की मांग की है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।