Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर कविगुरु एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग, यात्रियों में अफरातफरी

    Updated: Fri, 25 Oct 2024 10:55 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर खुदीराम बोस पूसा और दुबहा के बीच कविगुरु एक्सप्रेस के एक एसी-2 कोच में ब्रेक बाइंडिंग हो गई। इस कारण यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना सोनपुर-समस्तीपुर कंट्रोल को दी गई। उसके बाद सीएनडब्ल्यू के इंजीनियर ने ब्रेक बाइंडिंग को छुड़ा कर सही किया। उसके बाद ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर यहां सीएनडब्ल्यू के जेई द्वारा परीक्षण कर सही किया गया।

    Hero Image
    कविगुरु एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग, मची अफरातफरी। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण टीम, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर खुदीराम बोस पूसा और दुबहा के बीच कविगुरु एक्सप्रेस के एक एसी-2 कोच में ब्रेक बाइंडिंग हो गई। इस कारण यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

    इसकी सूचना सोनपुर-समस्तीपुर कंट्रोल को दी गई। उसके बाद सीएनडब्ल्यू के इंजीनियर ने ब्रेक बाइंडिंग को छुड़ा कर सही किया। उसके बाद ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर यहां सीएनडब्ल्यू के जेई द्वारा परीक्षण कर सही किया गया।

    बता दें कि कामाख्या से उदयपुर सिटी जाने वाली 19616 कवि गुरु एक्सप्रेस के इंजन में बरौनी से ही खराबी आने लगी थी। वहां सही कर किसी तरह चलाया गया। इसके चलते आधे घंटे लेट हो गई।

    उसके बाद समस्तीपुर में इंजन फेल कर गया। वहां आधे घंटे में दूसरा रिलीफ इंजन लगाकर भेजा गया। इंजन चेंज करने में वैक्यूम अप व डाउन होने के कारण एक एसी-2 कोच में ब्रेक बाइंडिंग हो गई।

    आग की चिंगारी निकलते देख यात्रियों ने वैक्यूम कर ट्रेन रुकवाई। उसके बाद कोच में रेख अग्निशमन यंत्र से फायर खोल उसको ठंडा किया। उसके बाद ट्रेन में चल रहे सीएनडब्ल्यू के स्टाफ द्वारा क्लियर किया गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

    (खबर अपडेट की जा रही)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें