Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने गया था एयरफोर्स जवान, भीमताल में डूबने से मौत; घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:57 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के गनियारी गांव निवासी वायुसेना जवान साहिल कुमार की उत्तराखंड के भीमताल में डूबने से मौत हो गई। वह छुट्टी पर घर आए थे और दोस्तों के साथ घूमने गए थे। इस हादसे में उनके एक मित्र की भी जान चली गई। साहिल पंजाब के पठानकोट में तैनात थे। घटना के बाद गांव में मातम छाया है और परिवार शव का इंतजार कर रहा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, सकरा। प्रखंड के गनियारी निवासी व भारतीय वायुसेना के जवान साहिल कुमार की उत्तराखंड के भीमताल में डूबने से मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया है। हादसे में उनके एक मित्र की भी जान चली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि साहिल भारतीय वायुसेना के टेक्निकल विंग में तैनात थे और इन दिनों छुट्टी में अपने गांव आए हुए थे।

    वह वर्तमान में पंजाब के पठानकोट में पोस्टेड थे। छुट्टी के दौरान वह अपने कुछ दोस्तों के साथ हरिद्वार, नैनीताल होते हुए भीमताल घूमने गए थे।

    भीमताल में नहाते समय साहिल गहरे पानी में चले गए और डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

    इस दौरान उनके एक मित्र की भी जान चली गई। इस दुखद समाचार के बाद साहिल के घर में कोहराम मचा है।

    पिता मुन्ना राय और मां किरण देवी बेटे की मौत से बदहवास हैं। स्वजन अब शव के आने का इंतजार कर रहे हैं।