बोचहां में निजी स्कूल की गाड़ी से कुचलकर LKG की छात्रा की मौत, शव पहुंचते ही स्वजनों में मची चीख-पुकार
मुजफ्फरपुर के बोचहां में एक निजी स्कूल के बाहर बोलेरो से कुचलकर एलकेजी की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। छुट्टी के बाद गाड़ी बैक करते समय यह हादसा हुआ। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बोचहां। थाना क्षेत्र की देवगन पंचायत के घरभारा चौक के पास स्थित ओएच प्रेप पब्लिक स्कूल के मुख्य द्वार पर वहीं की एलकेजी की छात्रा की बोलेरो से कुचलकर मौत हो गई।
घटना के बाद स्कूल संचालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे स्वजन ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, गाड़ी चालक व स्कूल संचालक परिवार समेत फरार है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि रविवार को स्कूल खुला था। छुट्टी होने के बाद चालक गाड़ी बैक कर रहा था। इसी दौरान वहीं की छात्रा हथौड़ी थाने के अमनौर गांव निवासी अनिल शर्मा के पुत्री छोटी कुमारी (6) गाड़ी की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद शव को बेंच पर रखकर बोलेरो का चालक और स्कूल संचालक भाग गए। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर स्वजन व काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी ली।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि स्कूल में गाड़ी की चपेट में आकर बच्ची की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।
आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते हैं कि बोलेरो का मालिक खुद ही उसे चलाता था और बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने का काम करता था।
शव पहुंचते मचा कोहराम
पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव घर पहुंचते ही स्वजन में कोहराम मच गया। बच्ची की मां नेहा कुमारी मायके देवगन आई थी। उसे लड़का हुआ था। वह एक सप्ताह से मायके में ही थी।
इस बीच वहीं एक निजी विद्यालय में बच्ची का एडमिशन कराया था। उसे क्या पता था कि ईश्वर को कुछ और ही मंजूर है और उसके साथ इतनी बड़ी घटना हो जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।