Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, पानी में डूबने से पांच बच्चों की मौत
मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुरा डीह में पानी में डूबने से पांच बच्चों की दुखद मौत हो गई। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना से क्षेत्र में मातम पसर गया है। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुरा डीह में पानी में डूबने से पांच बच्चे की मौत हो गई। इसमें एक बच्ची व चार बच्चे शामिल हैं। मशक्कत के बाद सभी के शव को बाहर निकाला गया। पीड़ित स्वजन के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है। घटना को लेकर पीड़ित स्वजन में कोहराम मचा है। सूचना पर कटरा थाने की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।