Muzaffarpur News: ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी पर नहीं लगता जुर्माना, ई-रिक्शा चालकों ने बढ़ाई परेशानी
मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए लगे सिग्नल की अनदेखी हो रही है। ई-रिक्शा चालक लाल बत्ती की भी परवाह नहीं करते जिससे यातायात बाधित होता है। कैमरे लगे होने के बावजूद अवैध पार्किंग पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। नगर आयुक्त ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

प्रमोद कुमार,मुजफ्फरपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए चौक-चौराहों पर ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया। इसके लागू करने के बाद दो-तीन माह तक इसका पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया गया।
जुर्माना लगने के भय से लोग यातायात नियमों का पालन करने लगे। लेकिन आटो एवं ई-रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक सिग्नलों की अनदेखी की। एक तरफ जहां वाहन चालक ट्रैफिक सिग्नल का पालन करते हैं। रेड व ग्रीन लाइट के हिसाब से आगे बढ़ते और रुकते हैं। लेकिन आटो एवं ई-रिक्शा चालक लाल व हरी बत्ती की परवाह किए बिना चौराहे पर अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं।
उनके कारण ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को आगे निकलने में परेशानी होती है। चौराहों पर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों की निगरानी एवं जुर्माना लगाने के लिए कैमरे से लेकर कंट्रोल रूम तक की व्यवस्था की गई है।
चौराहों पर ट्रैफिक लाइट के साथ-साथ कैमरा भी लगा है। इन कैमरों से कंट्रोल रूम में बैठक आधा दर्जन यातायात पुलिस के जवान चौराहों पर की जा रही अवैध पार्किंग को देख रहे हैं लेकिन न तो उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है और न ही अन्य कार्रवाई।
यातायात पुलिस को सबसे बड़ी परेशानी ई-रिक्शा की मनमानी को रोकने में हो रही है। चूंकि ई-रिक्शा का निबंधन नहीं होता जिससे ई-रिक्शा की पहचान कर उसके चालक को जुर्माना की जद में लाया जा सके, यह नहीं हो पाता। इसका लाभ उठाकर ट्रैफिक सिग्नल के बीच वे चौराहे पर वाहन को खड़ा कर सवारियाँ उठाते हैं।
ऑटो एवं ई-रिक्शा के साथ-साथ बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल सवार भी ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करते हैं। रेड लाइट के बाद भी वे या तो सिग्नल पर रुकते नहीं या फिर रांग साइड से निकलने का प्रयास करते हैं।
उन पर कार्रवाई नहीं होने से देखा-देखी कई लोग यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं। उनको न रोकने वाला कोई है और न ही टोकने वाला।
नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने के लिए चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। लेकिन कुछ लोग इसकी अनदेखी करते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। बीच चौराहे पर वाहन पार्क करने वालों को चिन्हित कर उन पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।