Top Muzaffarpur News of the day, 20 May 2020, मुजफ्फरपुर में सिपाही ने दवा दुकान से बैंक मैनेजर का पर्स चुराया, मोतीहारी में बैंक से 5.77 लाख रुपये की लूट
Top Muzaffarpur News of 20 May 2020। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ। ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 20 May 2020। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।
सिपाही बन गया चोर, दवा दुकान से बैंक मैनेजर का चुराया पर्स, वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुर : नगर थाना सरैयागंज के पंकज मार्केट में दवा दुकान पर पीएनबी बैंक के मैनेजर हर्ष कुमार का पर्स वहां खड़े ट्रैफिक पुलिस के जवान ने चुरा लिया। उनके बगल में खड़े ट्रैफिक जवान ने पर्स चोरी कर ली। दवा लेने के बाद रुपये भुगतान करने बाद बैंक मैनेजर का पर्स दुकान के काउंटर पर ही भूलवश छूट गया। इसके बाद मैनेजर वहां से चले गए । मौका देख वहां पहले से मौजूद ट्रैफिक सिपाही दुकानदार व उसके कर्मचारियों की निगाह बचाते हुए
पर्स उठाकर अपनी जेब में डाल लिया। सिपाही दुकान से दवा खरोदी और मैनेजर के पर्स से ही रुपए निकाल उसका भुगतान किया । इसके बाद वहां से चला गया । पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई । पर्स चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मोतीहारी में बैंक से 5.77 लाख रुपये की लूट
मेहसी स्थित पंजाब नैशनल बैंक में 5•77 लाख रुपये की लूट। पांच की संख्या हथियार से लैस थे अपराधी। डीएसपी शैलेन्द्र कुमार सदलबल पहुंचे बैंक। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा
सीतामढ़ी में बड़े व्यवसायी की गोली मार हत्या
सीतामढ़ी : शहर के बड़े व्यवसायी प्रभात हिसारिया की हत्या के तुरंत बाद अपराधियों की सीसीटीवी फुटेज सामने आ गई है। उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि तीन अपराधी एक ही बाइक से आए थे। तस्वीर में ट्रीपल लोडिंग वाली बाइक पर बीच में बैठे शख्स के हाथ में पिस्टल देखा जा सकता है। पुराने एक्सचेंज रोड के निवासी और गांधी चौक पर प्रभात साइकिल स्टोर्स के मालिक प्रभात हिसारिया का पीछा करके अपराधियों ने बिल्कुल करीब से उनको गोलियां मारी।
मधुबनी में कोरोना के और छह पाॅजिटिव, कुल संख्या हुई 79
मधुबनी। जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को भी जिले के छह और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा जारी सूची में सभी छह मधुबनी शहर के हैं। सभी पुरुष हैं। इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 79 हो गई है। मंगलवार को जारी सैंपल की रिपोर्ट में जिले से एक भी पॉजिटिव नहीं निकला था। आज सुबह छह मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, इनमें से 21 कोरोना से स्वस्थ भी हो चुके हैं। 20 को अस्पताल से घर भी भेज दिया गया है।
पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार किशोरियों की मौत
मधुबनी। बेनीपट्टी प्रखंड की विशनपुर पंचायत में चार किशोरियों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है। सभी की उम्र 13-14 वर्ष बताई जा रही है। बताया जाता है कि बुधवार दोपहर भंगीटोल गांव की ये किशोरियों मिट्टी काटने गई थीं। इस दौरान पैर फिसलने से एक-एककर चारों पानी से भरे गड्ढे में गिर गईं। जेसीबी से खोदा गया गड्ढा काफी गहरा था। इस कारण सभी इसमें डूबती चली गईं। इसमें दो बहनें हैं। चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।