Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Today Weather Muzaffarpur: देर रात हुई झमाझम बारिश, आज कैसा रहेगा मौसम

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2022 07:45 AM (IST)

    Aaj Ka Mausam Muzaffarpur सोमवार की देर रात शहर समेत पूरे जिले में मूसलाधार बारिश हुई। इसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। लोगों के मन में सवाल है कि क्या आज भी ऐसा ही मौसम रहेगा या बदलाव देखने को मिलेगा?

    Hero Image
    मंगलवार की सुबह तेज पुरवा चल रही है। फोटो: जागरण

    मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर, जासं । जिले के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। 30 अप्रैल की शाम पड़ोस के सभी जिलों में बारिश और आेले गिरे, लेकिन यहां केवल आंधी आई। इसके बाद जहां तापमान में कमी देखने को मिली वहीं दूसरी ओर हवा की दिशा भी बदल गई। पुरवा की गति बढ़ गई। इसकी वजह से हर दिन कुछ न कुछ बदलाव होता रहा। आसमान में हल्के बादल नजर आने लगे थे। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही रहा और रात में अंतत: बारिश हुई। मंगलवार की सुबह की बात करें तो आसमान में बादल छाया हुआ है। 20 किमी की रफ्तार से हवा चल रही है। रात की बारिश व पुरवा की वजह से वातावरण में आर्द्रता काफी है। सोमवार की सुबह 72 प्रतिशत आर्द्रता है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भी हल्की बारिश हो सकती है

    एक्यूवेदर की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिन चढ़ने के साथ ही तापमान में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन अन्य दिनों की अपेक्षा मौसम का मिजाज नरम ही रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहने का प्रभाव भी देखने को मिलेगा। यही वजह है कि अधिकतम तापमान करीब 10 डिग्री कम होकर 33 डिग्री रहने का अनुमान है। पूर्वानुमान के अनुसार आज भी हल्की बारिश हो सकती है। रात के मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। वहीं कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। मौसम वैज्ञानिक डा. ए सत्तार ने बताया कि 4 मई तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल आ सकते हैं। अनुकूल मौसमीय परिस्थितियां बनने के कारण 3 मई तक उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।