Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur airport News: उड़ान शुरू करने की दिशा में एक और कदम, पताही में सेलफोन मास्ट टावर लगाने की जगह चिह्नित

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 03:57 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे पर 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने हेतु तीसरे दिन भी सर्वे जारी रहा। दिल्ली और पटना से आए विशेषज्ञों ने सेल फोन मास्ट टावर लगाने के लिए स्थल चिह्नित किया। टीम ने 15 किलोमीटर के दायरे में 132 केवीए ट्रांसमिशन लाइन का अवलोकन किया और विद्युत टावरों की स्थिति का आकलन किया।

    Hero Image
    सेलफोन मास्ट टावर लगाने के लिए स्थल चिह्नित करते अधिकारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर/मड़वन। पताही हवाई अड्डा से 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने को लेकर सर्वे का कार्य तीसरे दिन भी जारी रहा। दिल्ली और पटना से पहुंचे तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम ने कई बिंदुओं पर गुरुवार को सर्वे किया। इस दौरान सेल फोन मास्ट टावर लगाने के लिए परिसर में स्थल चिह्नित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि यह एक ऊंची संरचना है जो वायरलेस संचार के लिए आवश्यक उपकरण रखती है। यह मोबाइल फोन और अन्य वायरलेस उपकरणों के लिए सिग्नल प्रसारित और प्राप्त करके सेलुलर नेटवर्क कवरेज प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इससे मोबाइल फोन और अन्य वायरलेस उपकरणों के लिए सिग्नल भेजने और प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके बाद विद्युत कनेक्शन के लिए टावर लगाने के स्थल का सर्वे करते हुए मैप तैयार किया गया।

    इस दौरान हवाई अड्डा क्षेत्र के 15 किलोमीटर के दायरे में 132 केवीए ट्रांसमिशन लाइन के तार और टावर का भी अवलोकन किया गया। टीम यह पता लगा रही है कि इस दायरे में कितने टावर और तार हैं। वहीं आसपास के क्षेत्र में बिजली के तार पोल व टावर की स्थिति और ऊंचाई का भी आकलन किया गया।

    इसका उद्देश्य है कि विमान को टेकआफ करने के दौरान इसके रास्ते में कहीं विद्युत टावर और तार नहीं आए। अगर ऐसा होगा तो फिर ट्रांसमिशन लाइन के टावर और तार को शिफ्ट करना पड़ेगा। सर्वे दल ने सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की। एसोसिएट कंसल्टेंट सह टीम लीडर आरआर शर्मा ने बताया कि अभी आसपास के क्षेत्र का मैप तैयार किया जा रहा है। इसलिए अभी कुछ कहना उचित नहीं है।