Muzaffarpur News: औद्योगिक विकास के सफर में एक और मील का पत्थर, मोतीपुर में लगेगी टिश्यू पेपर निर्माण यूनिट
Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर के बियाडा मोतीपुर में टिश्यू पेपर निर्माण इकाई की स्थापना को मंजूरी मिली। बरियारपुर में 1.24 लाख वर्गफीट जमीन आवंटित की गई है। इस वर्ष छह महीनों में 21 नई औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटित की गई है जिनमें आइटी बिस्किट आटा और कृषि उपकरण निर्माण इकाइयां शामिल हैं। परियोजना निकासी समिति ने 39 आवेदनों पर विचार किया जिनमें से 15 को मंजूरी दी गई।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बियाडा मोतीपुर में टिश्यू पेपर निर्माण इकाई लगेगी। बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार की प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी की बैठक में इसकी मंजूरी मिली है। बरियापुर में 1.24 लाख वर्गफीट जमीन का आवंटन किया गया है। यहां पर इसका निर्माण कराया जाएगा।
मेसर्स कामाख्या टिश्यू प्राइवेट लिमिटेड को औद्योगिक क्षेत्र बरियारपुर में टिश्यू पेपर निर्माण के लिए भूखंड की सिफारिश की गई। इसके साथ ही जिले में इस साल अब तक विगत छह महीनों के भीतर कुल 21 नई औद्योगिक इकाइयों को विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि आवंटित की गई है।
इसमें 18 यूनिट मोतीपुर तथा तीन यूनिट बेला औद्योगिक इलाके को मिली हैं। जो नई यूनिट यहां आ रही हैं, उसमें आइटी, बिस्किट, आटा, मैदा, सूजी, नमकीन निर्माण, पशु आहार, मिनरल वाटर और हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स निर्माण, रेडीमेड गारमेंट्स (पुरुष, महिला व बच्चों के परिधान), एग्रीकल्चर इक्विपमेंट्स जैसे कल्टीवेटर और थ्रेशर बनाने वाली इकाई, मखाना प्रोसेसिंग यूनिट, पोल्ट्री फीड और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर प्लांट्स, फ्रोजन फूड्स एवं वेजिटेबल्स, राइस और टिशू पेपर मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट शामिल हैं।
39 यूनिट के लिए अलग-अलग जगह से आए आवेदन
बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार की परियोजना निकासी समिति की बैठक में कुल 39 आवेदन पर विचार किया गया। इनमें 24 नए आवेदन, आठ स्थगित मामले और सात अन्य पर चर्चा की गई। इनमें से 15 आवेदनों की सिफारिश की गई, 23 आवेदनों की सिफारिश नहीं की गई। एक आवेदन को विभिन्न कारणों से स्थगित कर दिया गया।
बैठक प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें उद्योग विभाग के कार्यकारी निदेशक मुकुल कुमार गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, संतोष कुमार सिन्हा, रंजीत कुमार, आंतरिक वित्त सलाहकार अभय कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।