अंगूठा लगवा लिया और राशन नहीं दिया...यह तो पूरी तरह गुंडागर्दी है, बिहार के मुजफ्फरपुर का मामला
मुजफ्फरपुर के चंदनपट्टी पंचायत में जनवितरण प्रणाली में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि फिंगर देने के बावजूद राशन नहीं मिल रहा है। डीलर महबूब आलम पर स्टॉक खत्म होने का बहाना बनाने का आरोप है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश है और उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

संवाद सहयोगी, सकरा (मुजफ्फरपुर)। सकरा प्रखड की चंदनपट्टी पंचायत में जनवितरण प्रणाली के तहत गरीबों को राशन नहीं दिए जाने का मामला एक बार फिर गर्म हो गया है। गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने पीडीएस दुकान पर पहुंचकर हंगामा किया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उपभोक्ताओं से अंगूठा (फिंगर) लगवाने के बाद भी जनवितरण प्रणाली के डीलर महबूब आलम राशन उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब-जब वे दुकान पर राशन लेने पहुंचते हैं, उनसे फिंगर लिया जाता है, लेकिन बाद में उन्हें यह कहकर भगा दिया जाता है कि स्टाक खत्म हो गया है या अभी राशन उपलब्ध नहीं है।
कई बार उपभोक्ताओं ने इस मामले की शिकायत पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तक की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि यह सब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से हो रहा है।
अगर प्रशासन सख्त कदम उठाता तो गरीबों को उनके हक का राशन समय पर मिलता। पंचायत के गरीब परिवार जो सरकारी योजना पर निर्भर हैं, वे इन मनमानी और भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा परेशान हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मामले में जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से लोगों का गुस्सा और बढ़ता जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।