Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंगूठा लगवा लिया और राशन नहीं दिया...यह तो पूरी तरह गुंडागर्दी है, बिहार के मुजफ्फरपुर का मामला

    By Rahman Md Edited By: Ajit kumar
    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:34 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के चंदनपट्टी पंचायत में जनवितरण प्रणाली में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि फिंगर देने के बावजूद राशन नहीं मिल रहा है। डीलर महबूब आलम पर स्टॉक खत्म होने का बहाना बनाने का आरोप है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश है और उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सहयोगी, सकरा (मुजफ्फरपुर)। सकरा प्रखड की चंदनपट्टी पंचायत में जनवितरण प्रणाली के तहत गरीबों को राशन नहीं दिए जाने का मामला एक बार फिर गर्म हो गया है। गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने पीडीएस दुकान पर पहुंचकर हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उपभोक्ताओं से अंगूठा (फिंगर) लगवाने के बाद भी जनवितरण प्रणाली के डीलर  महबूब आलम राशन उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

    ग्रामीणों का कहना है कि जब-जब वे दुकान पर राशन लेने पहुंचते हैं, उनसे फिंगर लिया जाता है, लेकिन बाद में उन्हें यह कहकर भगा दिया जाता है कि स्टाक खत्म हो गया है या अभी राशन उपलब्ध नहीं है।

    कई बार उपभोक्ताओं ने इस मामले की शिकायत पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तक की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि यह सब  प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से  हो रहा है।

    अगर प्रशासन सख्त कदम उठाता तो गरीबों को उनके हक का राशन समय पर मिलता। पंचायत के गरीब परिवार जो सरकारी योजना पर निर्भर हैं, वे इन मनमानी और भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा परेशान हैं।

    ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मामले में जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से लोगों का गुस्सा और बढ़ता जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner