Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Investment करने पर बंपर मुनाफा का प्रलोभन देकर Central GST के कर्मी समेत तीन लोगों से 9.91 लाख की ठगी

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 02:59 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में साइबर अपराधियों ने जीएसटी सहायक को निवेश के नाम पर ठगा। पीड़ित से 7.43 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना में एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड के नाम पर 92 हजार रुपये का चूना लगाया गया जबकि एक अन्य व्यक्ति को योनो एक्टिवेट करने के नाम पर 1.55 लाख रुपये की ठगी हुई।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। साइबर फ्राड गिरोह के शातिर बदमाशों ने केंद्रीय जीएसटी के कार्यकारी सहायक को रेटिंग और इंवेस्टेमेंट करने पर मुनाफा मिलने का झांसा देकर सात लाख 43 हजार 915 रुपये की ठगी कर ली गई।

    फ्राड ने उक्त रुपये से केरल के एक बैंक समेत कई यूपीआई आइडी का प्रयोग कर चार दिनों में 21 बार में उक्त रुपये उड़ा लिए। मामले में शिवहर जिले के मठ मसौली निवासी वर्तमान में बालूघाट के रहने वाले रामप्रवेश कुमार ने साइबर थाने में प्राथमिकी कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें एक मोबाइल नंबर धारक के साथ क्यूब रिसर्च एंड टेक्नोलाजी कंपनी, उसके कर्मी आरूषी, अनन्या शर्मा, राजेश चौधरी, रोहन व शैलेश मनहर समेत कई अन्य खाताधारकों को आरोपित किया है।

    पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आवेदन में कहा कि उनके वाट्सअप पर उक्त कंपनी के नाम से मैसेज और लिंक आया। उधर से काल कर आरूषी ने उन्हें रेटिंग करने का टास्क दिया।

    उसके बताए टास्क को पूरा करने पर उन्हें कुछ लाभांश भी मिला। कंपनी की वेबसाइट पर उनकी आइडी बनाकर कई टेलीग्राम ग्रुपों में जोड़ा गया। ग्रुप में रेटिंग और इंवेंस्टमेंट पर लाभ मिलने का स्क्रीनशाट डाला जाता था। इसके बाद उन्हें छोटी राशि से इंवेस्टमेंट शुरू करने को कहा गया।

    पहली बार में उन्हें लाभ भी हुआ। इसके दूसरें दिन उनका रुपया फंस गया। उक्त रुपये कि वापसी के लिए उन्होंने अपनी पत्नी और भाई के खाते से कई बार में उक्त रुपये दे दिए। इसके बाद भी रुपये मांगने पर उन्हें अपने साथ साइबर ठगी का एहसास हुआ।

    क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल के नाम पर ठगी

    मिठनपुरा थाना के कन्हौली विष्णुदत्त मोहन सहनी टोला के रहने वाले मोहम्मद रेयाजुल हक को क्रेडिट कार्ड अप्रेवल का चकमा देकर फ्राड ने मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद खाता से तीन बार में 92 हजार 914 रुपये उड़ा लिए।

    मामले में पीड़ित ने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें एक मोबाइल नंबर धारक को आरोपित किया है। आवेदन में कहा कि उन्हें अंजान नंबर से काल आया। उधर से कहा गया कि उनका क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल आया है। इसके बाद उनके खाता और डेबिट कार्ड की जानकारी ली गई। इसके बाद उनका मोबाइल हैक कर फ्राड ने रुपये उड़ा लिए।

    योनो एक्टिवेट करने का चकमा देकर ठगी

    काजीमोहम्मदपुर थाना के पंखाटोली निवासी रामकुमार दूबे को योनो एक्टिवेट करने का चकमा देकर साइबर फ्राड गिरोह के बदमाशों ने 1.55 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। मामले में पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें एक अज्ञात नंबर को आरोपित किया है। पुलिस का कहना है कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।