Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, मचा कोहराम, स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:27 PM (IST)

    Muzaffarpur News पहली घटना औराई-रुन्नीसैदपुर-बेनीबाद पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क के भैरव स्थान के समीप हुई। इसमें स्कार्पियो सवार ने सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को ठोकर मार दी। जिसमें दो की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना सरैया थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बसंतपुर पट्टी के निकट हुई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई।

    Hero Image
    औराई में दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। जागरण

     जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर/औराई। Muzaffarpur News: जिले के औराई-रुन्नीसैदपुर-बेनीबाद पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क के भैरव स्थान के समीप शुक्रवार को स्कॉर्पियो सवार ने सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को ठोकर मार दी। इसके बाद गाड़ी कदम के पेड़ से टकरा गई।

    हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इसमें देकुली गांव निवासी 75 वर्षीय दीपलाल राय और 35 वर्षीय उदय राय शामिल है। वहीं हरेंद्र सिंह जख्मी हैं। जिसका इलाज चल रहा है।

    बताया गया कि रमनगरा गांव के प्रिंस कुमार पिता शत्रुघ्न सिंह विगत 14 सितंबर को नई स्कॉर्पियो लिए थे। शुक्रवार को सुबह चाचा रमेश सिंह के साथ मिंटू सिंह गाड़ी सीख रहे थे। अचानक भैरव स्थान चौक के समीप चालक ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को ठोकर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच चालक अपना संतुलन खो दिया व ब्रेक पर पैड़ रखने की जगह एक्सीलेटर पर पैड़ रख दिया। जहां गाड़ी उछल कर कदम के पेड़ से जाकर टकरा गई। इस बीच ठोकर लगने से 75 वर्षीय देकुली गांव निवासी दीपलाल राय , 42 वर्षीय हरिंदर सिंह व 35 वर्षीय उदय राय जख्मी हो गए।

    आनन फानन में लोगों ने तीनों को एसकेएमसीएच लाया, जहां 75 वर्षीय दीपलाल राय व 35 वर्षीय उदय राय को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हरिंदर सिंह का इलाज चल रहा है ।

    स्कॉर्पियो पर रमेश सिंह बैठे थे व मिंटू सिंह गाड़ी चला रहे थे। रमेश सिंह कंटेनर का चालक है। वहीं एक 10 वर्षीय बच्चा भी बैठा हुआ था। ठोकर लगने के बाद गाड़ी पर सवार तीनों लोग फरार हो गए।

    सरैया में सड़क हादसे में एक की मौत

    मुजफ्फरपुर : जिले के सरैया थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बसंतपुर पट्टी के निकट बसैठा निवासी पंकज कुमार साह के 18 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार की ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उक्त विद्यालय में उसकी मां शिक्षिका है।

    अपनी मां से मिलने गया था। मां से मिलकर जैसे ही में मेन रोड पर आया की तेज गति से जा रही एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल के निकट ही चपेट में ले ली। जहां उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद अंबारा बसैठा मार्ग जाम हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर कारवाई में जुटी है।