Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान रोड में तीन सौ फीट नाले को तोड़ फिर से बनाया जाएगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2022 01:46 AM (IST)

    स्मार्ट सिटी मिशन के तहत तिलक मैदान रोड में बन रहे तीन सौ फीट नाला को कम गहराई होने के कारण तोड़कर फिर से बनाया जाएगा। नगर आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने यह जानकारी दी है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान रोड में तीन सौ फीट नाले को तोड़ फिर से बनाया जाएगा

    मुजफ्फरपुर । स्मार्ट सिटी मिशन के तहत तिलक मैदान रोड में बन रहे तीन सौ फीट नाला को कम गहराई होने के कारण तोड़कर फिर से बनाया जाएगा। नगर आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी मिशन के तहत तिलक मैदान रोड में नाला का निर्माण हो रहा है। शनिवार को स्थानीय वार्ड पार्षद राकेश कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू ने एजेंसी द्वारा बनाए जा रहे नाले की गहराई कम होने की शिकायत महापौर ई. राकेश कुमार से की। उसके बाद महापौर स्मार्ट सिटी कंपनी के पदाधिकारियों के साथ वहां पहुंचे एवं नाले का निरीक्षण किया। पाया गया कि नाले की गहराई तय मानक के अनुसार नहीं है। इसपर उन्होंने तत्काल काम रुकवा दिया। मौके पर मौजूद एजेंसी के लोगों ने बताया कि बिजली आफिस से मस्जिद तक नाला के नीचे जलापूर्ति पाइप लाइन आ जाने के कारण गहराई कम करनी पड़ी। इस पर महापौर ने नाराजगी जताई। जब मामला नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय तक पहुंचा तो उन्होंने कहा कि एजेंसी ने नाला के नीचे पाइप लाइन आने की जानकारी दी थी। एजेंसी से पत्र मिलने के बाद उत्पन्न समस्या का निराकरण करने की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी कंपनी के तकनीकी पदाधिकारियों को दी गई थी, लेकिन एजेंसी ने अंतिम फैसला आए बिना नाला बना दिया। एजेंसी को अब नाला तोड़कर फिर से बनाने को कहा जाएगा। वहीं महापौर ने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी, ताकि इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं इसका पता लगाया जा सके।