Bihar Crime: मुजफ्फरपुर STF और पुलिस की छापेमारी में कुख्यात मनीष पांडेय समेत तीन अपराधी गिरफ्तार
Bihar Crime मनीष पांडेय के विरुद्ध अपहरण लूट डकैती और आर्म्स एक्ट के आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में मनीष और दूसरे बदमाशों ने कई अपराधियों के नाम व ठिकाने के बारे में बताया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर: बिहार STF व जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हथौड़ी थाना क्षेत्र से कुख्यात मनीष पांडेय समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
इनके ठिकाने से दो देसी कट्टा, तीन कारतूस, छह हजार सात सौ तीस रुपये और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में हथौड़ी ताराजीवर के मनीष पांडेय के अलावा भवानीपुर के प्रिंस कुमार और ताराजीवर के निशांत उर्फ प्रशांत शामिल हैं।
बिहार एसटीएफ व वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि मनीष पांडेय के विरुद्ध अपहरण, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में मनीष समेत अन्य ने कई अपराधियों के नाम व ठिकाने के बारे में बताया है। विशेष टीम मिली जानकारी के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
अपराध की साजिश रचते पकड़े गए
बताया गया कि नरमा रेलवे गुमटी के समीप बांसबाड़ी में कुछ अपराधी बड़ी अपराध की साजिश रच रहे है। सूचना के बाद संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इसी में सभी पकड़े गए। इन सभी पर हथौड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध अभियान
जिला पुलिस द्वारा टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाई गई है। इसके तहत ही सूचना संग्रह कर इन अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी में ये सभी पकड़े गए।
2009 से अपराध की दुनिया में सक्रिय था मनीष
पुलिस का कहना है कि मनीष के विरुद्ध सभी केस हथौड़ी थाने में लंबित हैं। 2009 से मनीष अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था। इसके बाद 2018, 2019, 2020, 2022-23 में भी उसके विरुद्ध मामले दर्ज किए गए।
पूछताछ कर इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही हैं।
पुलिस का कहना है कि इन सभी आरोपितों की संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है, ताकि गैरकानूनी ढंग से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की भी आगे कवायद की जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।