Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के भाजपा विधायक को धमकी, नाम पूछा तो कहा- जब गोली मारेंगे तो सब पता चल जाएगा

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 18 Aug 2021 07:17 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के पारू से भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह ने सरैया थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी पुलिस ने शुरू की जांच। काल डिटेल्स निकालकर धमकी देने वाले की ...और पढ़ें

    Hero Image
    15 अगस्त को विधायक के मोबाइल पर काल कर दी गई धमकी। फाइल फोटो

    सरैया (मुजफ्फरपुर), संस। पारू के भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह के मोबाइल पर काल कर जान मारने की धमकी दी गई है। मामले में विधायक ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दी है।बताया गया कि 15 अगस्त को विधायक के मोबाइल पर गाली देकर अभद्र तरीके से बात की गई। इसके बाद काल करने वाले ने जान से मार देने की धमकी दी। सरैया थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इधर, विधायक के निजी सचिव सर्वेश पटेल ने बताया कि धमकी का असर पडऩे वाला नहीं है। विधायक जनता के काम में लगे हुए हैं। घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। वहीं सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि विधायक के मोबाइल पर धमकी देने वाले के नंबर का डिटेल्स निकाला जा रहा है। उसके आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक को धमकी वाली काल आने के बाद से ही उनका परिवार चिंतित है। पुलिस के पास दिए अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरे दिन की व्यस्तता के बाद वे शाम को घर आ गए थे। शाम के पांच बज रहे होंगे कि एक अज्ञात नंबर से काल आई। फोन पिक करते ही सामने से अभद्रता शुरू कर दिया गया। जब उससे उसका नाम और इस तरह के व्यवहार के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि जब गोली मारेंगे तो उस समय सबकुछ पता चल जाएगा। यह कॉल सरकारी और निजी दोनों नंबरों पर किए गए। पुलिस में इसकी शिकायत किए जाने के बाद से जिला पुलिस और खासकर एसएसपी जयंतकांत खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं। अभी सीडीआर निकालने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद अागे की कार्रवाई की दिशा तय होगी।