Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    S K J Law College: इसबार बिना इंट्रेंस ही नामांकन ले सकेंगे छात्र-छात्राएं, जानें क्या होगी पूरी प्रक्रिया

    S K J Law College एसकेजे लॉ कॉलेज में एलएलबी के लिए 28 तक करें आवेदन मेरिट लिस्ट एक सितंबर को होगा जारी। 2 सितंबर से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया।

    By Murari KumarEdited By: Updated: Mon, 17 Aug 2020 05:02 PM (IST)
    S K J Law College: इसबार बिना इंट्रेंस ही नामांकन ले सकेंगे छात्र-छात्राएं, जानें क्या होगी पूरी प्रक्रिया

     मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Enrollment in S K J Law College गन्नीपुर स्थित लॉ कॉलेज में एलएलबी कोर्स में नामांकन के लिए 28 अगस्त तक तिथि विस्तारित की गई है। इससे पहले 16 अगस्त तक आवेदन की तिथि तय की गई थी। इसबार एलएलबी में बिना प्रवेश परीक्षा के ही नामांकन होगा। इसके लिए स्नातक के अंक और ऑनलाइन इंटरव्यू और काउंसिलिंग के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.केकेएन तिवारी ने बताया कि इसबार कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा करना संभव नहीं है। कहा कि ऑनलाइन इंटरव्यू और काउंसिलिंग 29 अगस्त से होगी। साथ ही इसी के आधार पर एक सितंबर को मेरिटलिस्ट जारी किया जाएगा। नए सत्र में छात्र-छात्राएं दो सितंबर से नामांकन ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन सौ सीट पर होगा नामांकन, अबतक तीन गुणा से अधिक आवेदन

    कॉलेज में एलएलबी कोर्स में 300 और बीए एलएलबी में 300 सीट है। पांच वर्षीय बीए एलएलबी कोर्स में बिना प्रवेश परीक्षा के ही आवेदन की प्रक्रिया होती है। जबकि, तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स में आवेदन और इंटरव्यू के बाद आवेदन होता है। इसबार एलएलबी कोर्स के लिए लगभग 1000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। जबकि, 28 तक आवेदन होना है ऐसे में आवेदकों की संख्या 1500 तक पहुंच सकती है। ऐसे में स्नातक के अंक के आधार पर ही नामांकन की प्रक्रिया होगी।