Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्टेशन पर अब मात्र तीन मिनट रूकेंगी एक्सप्रेस-सवारी ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Aug 2018 01:33 PM (IST)

    रेलवे के परिचालन विभाग के फरमान के बाद बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर अब एक्सप्रेस और सवारी ट्रेनों का ठहराव मात्र तीन मिनट का हो गया है।

    इस स्टेशन पर अब मात्र तीन मिनट रूकेंगी एक्सप्रेस-सवारी ट्रेनें

    मुजफ्फरपुर। रेलवे के परिचालन विभाग के फरमान के बाद बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर अब एक्सप्रेस और सवारी ट्रेनों का ठहराव मात्र तीन मिनट का हो गया है। समय सारणी में भी संशोधन कर दिया गया है। यह ठहराव पहले पांच मिनट का हुआ करता था। ठहराव के समय में कमी किए जाने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। वहीं, पार्सल कर्मी भी परेशान है। इतने कम समय में सामान को लोड करने में कठिनाई हो रही है। जबकि यात्रियों को ट्रेन भी छूट जा रहा है। इसको लेकर यात्रियों में आक्रोश बढ़ गया है। बताया गया है बापूधाम मोतिहारी से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव 5 मिनट से घटाकर 3 मिनट कर दिया गया है। जिसके कारण व्यवसायियों के माल पार्सल से उतराई एवं लदाई में काफी परेशानी हो रही है। वहीं देश के विभिन्न स्टेशनों से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के लिए बु¨कग नहीं स्वीकार की जा रही है। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन समस्तीपुर रेल मंडल का महत्वपूर्ण स्टेशन है एवं जिला मुख्यालय भी है। ट्रेनों का ठहराव घटाने के कारण व्यापारी वर्ग भी प्रभावित हो रहे हैं। जबकि यात्रियों की ट्रेन भी छूट जा रहे हैं। बता दे कि मंडल प्रशासन को परिचालन विभाग ने 15 अगस्त से रेल खंड पर चलने वाली रेल गाड़ियों के समय सारिणी में फेरबदल किया था। साथ ही ट्रेनों के ठहराव को 5 मिनट के बदले 3 मिनट कर दिया गया। इधर व्यवसायियों ने डीआरएम को पत्र लिखकर ट्रेनों के ठहराव 3 मिनट के बदले 5 मिनट करने की मांग की है। उत्तरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक हरिकिशोर भक्त ने बताया कि मुझे जानकारी है, इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन को पत्राचार कर मार्गदर्शन मांगा गया है। निर्देश प्राप्त होने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें