Move to Jagran APP

अजब-गजब: इस इंसान की सांपों से दोस्ती, विषधरों से खेलना है शौक

बिहार के पश्चिम चंपारण में एक शख्‍स सांपों से खेलता है। उसके सम्‍मोहन में सांप पास चले आते हैं। वह सांपों को पकड़कर दूर जंगलों में छोड़ आता है।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 06 Jul 2017 08:16 AM (IST)Updated: Thu, 06 Jul 2017 11:14 PM (IST)
अजब-गजब: इस इंसान की सांपों से दोस्ती, विषधरों से खेलना है शौक
अजब-गजब: इस इंसान की सांपों से दोस्ती, विषधरों से खेलना है शौक

पश्चिम चंपारण [जेएनएन]। सांप को देखकर बड़े-बड़ों के होश उड़ जाते हैं, लेकिन बिहार में रहने वाले एक शख्स के सामने विषधर की नहीं चलती है। जब भी कहीं कोई सांप के निकलता है, जानने वाले उन्‍हें बुलाते हैं। सांप उनके सम्‍मोहन में पास आ जाते हैं। पलक झपकते ईश मोहम्मद उसे कब्जे में कर लेते हैं।

loksabha election banner

पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर के ठाकुरबारी टोला निवासी ईश मोहम्मद पिछले दो वर्ष में करीब दो सौ सांपों को विभिन्न जगहों से पकड़ कर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगल में सुरक्षित छोड़ चुके हैं। अब तो इनकी सेवा वन विभाग भी लेने लगा है।

ईश मोहम्मद बताते हैं कि जब वे बच्‍चे थे, तब गांव में बहुत सांप निकलते थे। लोग लाठी-डंडे से सांप को मार डालते थे। उन्‍हें बहुत बुरा लगता था। बचपन में एक बार खेलने के लिए दोस्तों के साथ गांव के समीप बगीचा में गए थे। वहां एक सांप का बच्‍चा दिखा। ईश मोहम्‍मद ने बताया कि उनके सभी दोस्त वहां से भाग गए, पर उन्‍होंने सांप को पकड कर घर ले गए।

ईश मोहम्‍मद ने बताया कि उनके हाथ में सापं देखकर घर वाले डर गए। कई लोग उसे मारने के लिए दौड़े, लेकिन, उन्‍होंने सांप को मारने नहीं दिया। स्वयं बगीचे में लाकर छोड़ दिया। ईश के अनुसार, इसके बाद वे चोरी-छिपे सांपों को पकड़कर दूर ले जाकर छोड़ने लगे।

यह भी पढ़ें: धूमधाम से शादी के बाद हुई विदाई, दुल्‍हन को रास्‍ते में छोड़ दूल्‍हा फरार

15 वर्ष से खेल रहे सांपों के साथ
ईश मोहम्मद तकरीबन डेढ़ दशक से सांपों को पकड़ते हैं और उसे अपने घर ले जाकर खेलते हैं। फिर जंगल में छोड़ आते हैं। उनका कहना है कि  जिस प्रकार अन्य जीव-जंतु की धरती पर उपस्थिति मानव के लिए जरूरी है। उसी प्रकार सांपों की भी आवश्यकता है। रघिया वन क्षेत्र के रेंजर अजय शंकर सिन्हा ने बताया कि जंगली जीव-जंतुओं की सुरक्षा व संरक्षण के लिए वन विभाग ईश मोहम्मद जैसे लोगों का सम्मान करता है।

यह भी पढ़ें: लव मैरेज से नाराज लड़की के घर वाले ने लड़के को मारी गोली


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.