Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani News: हरही गांव में संतोषी माता के मंदिर में चोरी, सोने के आभूषण व दानपेटी की नगदी ले गए चोर

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Mon, 26 Apr 2021 05:13 PM (IST)

    Madhubani Crime Newsअज्ञात चोरों के द्वारा की गई चोरी की घटना को लेकर संतोषी सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रवीर यादव ने थाने में आवेदन दिया है। सोने के आभूषण व दानपेटी की नगदी ले गए चोर। मंदिर के प्रबंध समिति अध्यक्ष ने थाने में अज्ञात चोरों पर दर्ज कराई प्राथमिकी।

    Hero Image
    मधुबनी। हरही गांव में संतोषी माता के मंदिर में चोरी।

    लदनियां (मधुबनी), जासं। सीमावर्ती प्रखंड लदनियां में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। चोरों ने रविवार की देर रात सीधपकला पंचायत स्थित हरही गांव में अवस्थित संतोषी माता के मंदिर में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर में रखे दानपात्र और भगवान के कई सामानों को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों के द्वारा की गई चोरी की घटना को लेकर संतोषी सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रवीर यादव ने थाने में आवेदन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     आवेदन के अनुसार अध्यक्ष चंद्रवीर यादव ने कहा है कि 25 अप्रैल की देर रात मंदिर के समीप हुई शादी समारोह कार्यक्रम में बज रहे डीजे साउंड का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने संतोषी माता के मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर संतोषी माता की प्रतिमा में लगे सोने का सभी सामान समेत दानपेटी में रखी राशि की चोरी कर ली और चंपत हो गए। बगल में सो रहे पुजारी डीजे साउंड की आवाज के कारण कुछ नहीं समझ सके।

     सोमवार की सुबह उठने पर देखा की मंदिर की दानपेटी फेंकी हुई है। इसके बाद घटना की जानकारी समिति के अध्यक्ष को दी गई। जानकारी के अनुसार, चोरों ने मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़ा और संतोषी माता के मुकुट, कंगन, नथुनी सहित लाखों रुपये के आभूषण और दानपत्र को काट पैसों की चोरी कर ली। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी। दोषियों का पता लगाकर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।