BRABU: वोकेशनल कोर्स की मेरिट लिस्ट में भारी गड़बड़ी, आवंटित कालेज में नामांकन लेने पहुंचे तो दूसरा संस्थान
BRA Bihar University बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स के नामांकन में गड़बड़ी सामने आई है। मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी के बाद इसे रद कर दिया गया लेकिन छात्रों को इसकी सूचना नहीं दी गई। कालेज आवंटन में बदलाव से छात्रों में असंतोष है। विश्वविद्यालय ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण संशोधित सूची जारी करने की बात कही है और कालेजों को अतिरिक्त शुल्क न लेने का निर्देश दिया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए जारी मेरिट लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जारी सूची से जब कुछ कालेजों में इक्का- दुक्का नामांकन हुए और गड़बड़ी की शिकायत की गई तो पहली मेरिट लिस्ट रद कर दी गई। इसकी जानकारी छात्र-छात्राओं को नहीं दी गई।
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जब छात्र आवंटित महाविद्यालय में नामांकन लेने पहुंचे तो उनका नाम वहां था ही नहीं। इसपर लागइन कर दोबारा जानकारी देखी तो पता चला कि उनका कालेज ही बदल दिया गया है। एक छात्र को पहले बीसीए कोर्स के लिए नीतीश्वर महाविद्यालय आवंटित किया गया था। वह नामांकन लेने पहुंचे तो पता चला कि एक निजी महाविद्यालय आवंटित कर दिया गया है।
छात्र ने अब तक नामांकन नहीं कराया है। उसका कहना था कि प्राइवेट कालेज में बीसीए कोर्स के लिए अधिक शुल्क निर्धारित है। उसे प्रवेश परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त हुए हैं। इससे उम्मीद थी कि प्रीमियर अंगीभूत कालेजों में संचालित होने वाले बीसीए कोर्स में नामंकन के लिए उसका आवंटन होगा।
कई कालेजों ने विश्वविद्यालय की ओर से जारी मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत की। छात्र-छात्राएं भी समस्या लेकर पहुंचे। उनका कहना था कि कोटि में भी गड़बड़ी हुई है। विद्यार्थियों की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय की ओर से मेरिट लिस्ट की समीक्षा कर दोबारा सूची जारी की गई।
दूसरी ओर कई कालेजों में पहली मेरिट लिस्ट से भी कुछ छात्र-छात्राओं का नामांकन हो गया है। कई कालेजों ने चालान से भी नामांकन लेने की जानकारी दी है। एलएस कालेज में संचालित होने वाले बीलिस कोर्स में कुल सीटों की संख्या से कम बताकर सीट आवंटित की गई है। इसमें 50 सीटों के बदले 45 पर नामांकन के लिए आवंटन किया गया है। इसकी शिकायत शनिवार को विश्वविद्यालय में की गई है।
विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि साफ्टवेयर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। सीसीडीसी डा.मधु सिंह ने बताया कई कालेजों ने इसकी शिकायत की थी। इसके बाद संशोधित सूची जारी की गई है। कालेजों को निर्देश दिया गया है वे संशोधित सूची से ही नामांकन लेना सुनिश्चित करेंगे। पहली सूची से सभी संस्थानों को मिलाकर मात्र इक्के- दुक्के ही नामांकन हुए थे।
वोकेशनल कोर्स में विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित शुल्क के अलावा भी कालेज विद्यार्थियों से अतिरिक्त राशि जमा करने का दबाव बना रहे हैं। इसकी शिकायत शनिवार को सीसीडीसी कार्यालय में की गई है।
छात्र-छात्राओं ने बताया कि ड्रेस और बैग समेत अन्य व्यवस्थाओं को नाम पर बीसीए कोर्स में अधिक फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से इसको लेकर पत्र जारी किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों से किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लेने की बात कही जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।