वीटीआर में जानवरों की गणना के लिए लगाए गए कैमरों के मेमोरीकार्ड की चोरी
पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कर रही छानबीन मदनपुर वन क्षेत्र की घटना जंगली जानवरों की गणना के लिए विभिन्न जगहों पर कैमरा लगाए गए हैं। जिसमें कक्ष संख्या 15 में भी दो कैमरे लगाए गए थे। जिसकी निगरानी भी की जा रही थी।

बगहा (पचं), जासं। टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र में जंगली जानवरों की गणना के लिए लगाए दो कैमरों से मेमोरीकार्ड की चोरी कर ली गई। इस संबंध में नौरंगिया वन परिसर के प्रभारी वनपाल पिंटू पाल के द्वारा नौरंगिया थाने में नौरंगिया निवासी अनिल मुसहर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि जंगली जानवरों की गणना के लिए विभिन्न जगहों पर कैमरा लगाए गए हैं। जिसमें कक्ष संख्या 15 में भी दो कैमरे लगाए गए थे। जिसकी निगरानी भी की जा रही थी।
12 जनवरी को उक्त कैमरे खोलने के लिए वन कर्मियों के साथ पहुंचा तो देखा कि कैमरे गायब हैं। कर्मियों के सहयोग से खोजबीन की जा रही थी तभी एक युवक कुछ दूरी पर भागते हुए देखा गया जिसके हाथ में दो कैमरे थे। भागने के क्रम में युवक दोनों कैमरों को झाड़ी में फेंक फरार हो गया। जब वन कर्मियों की टीम उक्त कैमरे को उठाकर लाई तो देखा कि मेमोरीकार्ड गायब हैं। वन कर्मियों ने उक्त युवक की पहचान अनिल के रूप में की। युवक के घर पहुंचकर कर्मियों ने मेमोरीकार्ड मांगने की कोशिश की। लेकिन, उसने मना कर दिया। जिसके बाद शनिवार को उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मामले में थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि प्रभारी वनपाल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके का रुख कर रहे सुअर
वाल्मीकिनगर। पहले जंगली सुअर सिर्फ खेती को नुकसान पहुंचाते थे, लेकिन अब यह घर-आंगन तक पहुंचने लगे हैं। दिन में बंदर और रात में जंगली सुअरों ने ऊपरी शिविर कॉलोनीवासियों के लिए परेशानी खड़ी कर रखी है। जैसे ही रात घिरती है, अंधेरे के साथ-साथ जंगल से सटे जल संसाधन विभाग की सड़कों पर विशाल काले जंगली जानवर नजर आने लगते हैं। ये जंगली सूअर हैं जो वीटीआर के जंगल से निकलकर घूमते रहते हैं। क्षेत्र में जंगली सुअरों का आतंक बढ़ गया है। सुअरों के आबादी क्षेत्र में आने से ग्रामीणों को हर समय खतरा बना रहता है। यह जंगली सुअर ग्रामीणों पर कई बार हमला कर चुके हैं। सार्वजनिक स्थलों पर जंगली सुअरों के झुंड घूमते नजर आ रहे है। ग्रामीण अमित सिन्हा व महीवाल खान ने बताया कि सुअर के आतंक से पूरा गांव दहशत में है और रात के समय अकेले घर से निकलने में डर रहता है। रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि जंगली जानवर खाने की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों की तरफ आने लगे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।