BRA Bihar University : दीक्षा समारोह में किन्हें मिलेगा गोल्ड मेडल, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने किया फाइनल
BRA Bihar University 25 अगस्त को दीक्षा समारोह होगा। पीजी सत्र 2021-23 और 2022-24 के टॉपरों को गोल्ड मेडल मिलेगा। 167 पीएचडी छात्रों को डिग्री दी जाएगी। स्नातक टापरों को मेडल मिलेगा या नहीं यह राजभवन के दिशानिर्देशों पर निर्भर करेगा। समारोह के लिए कुलपति की अध्यक्षता में कई कमेटियां बनाई गई हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 25 अगस्त को होने वाले दीक्षा समारोह में पीजी के दो सत्रों के टापरों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसमें सत्र 2022-24 और 2021-23 के विषयवार टापरों को मेडल मिलेगा। वहीं पीएचडी के 167 शोधार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। वहीं स्नातक के सत्र 2021-24 के तहत टापरों को गोल्ड मेडल मिलेगा या नहीं इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। इस संबंध में राजभवन की ओर से निर्धारित गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीसी राय की अध्यक्षता में मंगलवार को दीक्षा समारोह को लेकर पहली बैठक हुई। इसमें विश्वविद्यालय के अधिकारियों से लेकर पीजी विभागाध्यक्ष समेत अन्य शामिल हुए। कुलपति की अध्यक्षता में समारोह को लेकर स्टीयरिंग एंड मानीटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। इसमें कुलपति प्रो. डीसी राय, डीएसडब्ल्यू, प्राक्टर समेत अन्य अधिकारी होंगे। वहीं अन्य कई कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसकी अधिसूचना विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया जाएगा। हर कमेटी के संयोजक का नाम तय होगा और अन्य सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा।
बैठक में राजभवन की ओर से दीक्षा समारोह को लेकर निर्धारित गाइडलाइन पर चर्चा हुई। तय हुआ कि समारोह को लेकर प्रोशेसन निकाला जाएगा। यह विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी गेट से निकलकर आडिटोरियम तक पहुंचेगा। इसमें मुख्य अतिथि, अतिथि, विश्वविद्यालय के अधिकारी, डीन, सिंडिकेट सदस्य, सीनेट सदस्य समेत अन्य शामिल होंगे।
बैठक में दीक्षा समारोह में अतिथियों, अधिकारियों और अन्य के ड्रेस कोड पर चर्चा हुई। प्राक्टर प्रो. बीएस राय ने बताया कि समारोह को लेकर बैठक हुई। इसमें ड्रेस कोड, तैयारी, व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। स्नातक के टापरों को मेडल मिलेगा या नहीं, इसको लेकर राजभवन के अद्यतन गाइडलाइन से निर्णय होगा।
ये कमेटियां बनेंगी
- कैंपस ब्युटीकेशन कमेटी
- डिग्री एंड मेडल कमेटी
- वेन्यु डेकोरेशन कमेटी
- प्रोशेसन कमेटी
- एकेडमिक रोब्स कमेटी
- फूड रिफ्रेशमेंट कमेटी
- प्रेस एंड पब्लिसिटी कमेटी
- सिक्युरिटी कमेटी
- कुलगीत, नेशनल एंथम कमेटी
- इन्विटेशन एंड रिसेप्शन कमेटी
- सीटिंग अरैंजमेंट कमेटी
पीजी 2021 - 23 के टापर
- अदन चंद्र दास - बांग्ला - विश्वविद्यालय बांग्ला विभाग
- तलत फातिमा - रसायनशास्त्र - विश्वविद्यालय रसायनशास्त्र विभाग
- फूल कुमारी - संस्कृत - विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग
- आशुतोष - मैथिली - विश्वविद्यालय मैथिली विभाग
- नलिनी - संगीत - एमडीडीएम कालेज
- प्रिया कुमारी - भूगोल - एमजेके कालेज बेतिया
- निशा कुमारी - गणित - आरएन कालेज हाजीपुर
- अंजलि कुमारी - बाटनी - एमडीडीएम कालेज
- चंदा कुमारी - एआइएच - आरडीएस कालेज
- सोनम रानी - समाजशास्त्र - नीतीश्वर कालेज
- वंदना कुमारी - भौतिकी - विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग
- पुनिता कुमारी - होम साइंस - विश्वविद्यालय होम साइंस
- फैसल मंसूर - इलेक्ट्रानिक्स - विश्वविद्यालय इलेक्ट्रानिक्स विभाग
- अवंतिका - जूलाजी - एसआरकेजी कालेज सीतामढ़ी
- मानसी मेहता - अंग्रेजी - एमडीडीएम कालेज
- काजल कुमारी -हिंदी - एसआरकेजी कालेज सीतामढ़ी
- सना शाहीन - मनोविज्ञान - एमडीडीएम कालेज
- एरम जहां - उर्दू - विश्वविद्यालय उर्दू विभाग
- अवंतिका डे - राजनीति विज्ञान - विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग
- सोनू कुमार - दर्शनशास्त्र - विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग
- श्रेया - अर्थशास्त्र - विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग
- अभिषेक कुमार - इतिहास - विश्वविद्यालय इतिहास विभाग
- वर्षा रानी - कामर्स - विश्वविद्यालय कामर्स विभाग

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।