Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 13 रुपये में करें व‍िदेश का सफर, छह स्टेशनों व हॉल्ट पर रुकेगी ट्रेन, देखें क‍िराये की ल‍िस्‍ट

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2022 04:03 PM (IST)

    Madhubani news एक ट्रेन में सामान्य श्रेणी में 244 बैठकर एवं 461 खड़े होकर और एसी में 56 लोग बैठक कर सकेंगे यात्रा इंडो-नेपाल मैत्री रेल परियोजना के प्रथम चरण में जयनगर से कुर्था तक 35 किमी रेलखंड पर शुरू हो रहा रेल परिचालन।

    Hero Image
    स्‍टेशन पर खड़ी पर नेपाल जाने के ल‍िए ट्रेन। फोटो-जागरण

    मधुबनी (जयनगर), जासं। इंडो-नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत जयनगर से नेपाल के कुर्था तक शनिवार से ट्रेन परिचालन शुरू हैं। जयनगर से कुर्था तक 35 किलोमीटर रेलखंड पर प्रथम चरण में सवारी गाडिय़ों का परिचालन प्रारंभ किया गया है। इस रेलखंड पर कुल आठ स्टेशन और हॉल्ट बनाए गए हैं। जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन और नेपाल के कुर्था स्टेशन के बीच ट्रेन छह स्टेशनों व हॉल्टों पर रुकेगी। जयनगर स्टेशन से चार किलोमीटर की दूरी पर नेपाल का पहला स्टेशन इनर्वा है। इनर्वा से चार किलोमीटर की दूरी पर खजूरी स्टेशन आएगा। यहां से छह किलोमीटर की दूरी पर महिनाथपुर हॉल्ट पर ट्रेन रुकेगी। यहां से चार किलोमीटर की दूरी पर वैदेही स्टेशन और यहां से तीन किलोमीटर की दूरी पर परवाहा हॉल्ट पर ट्रेन रुकेगी। परवाहा से आठ किलोमीटर की दूरी पर जनकरपुर एवं वहां से छह किलोमीटर की दूरी पर कुर्था स्टेशन आएगा। भारत से नेपाल जाने के ल‍िए मात्र 12 रुपये 50 पैसे क‍िराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक जोड़ी सवारी गाड़ी का परिचालन

    एक जोड़ी सवारी गाड़ी दिन में दो बार जयनगर व कुर्था के बीच चल रही है। एक सवारी गाड़ी में चार सामान्य श्रेणी की बोगी और एक वातानुकूलित बोगी है। पहला बोगी डीपीसी में चार लोगों के बैठने और 22 यात्रियों के खड़े होने की सुविधा है। दूसरी एसी बोगी में 56 यात्री बैठ सकेंगे। तीसरे और चौथे बोगी में 90-90 लोग बैठ कर और 180-180 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे। पांचवे बोगी में 60 लोग बैठ कर और 79 लोग खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे। एक बार में सामान्य श्रेणी में 244 और एसी बोगी में 56 लोग बैठकर और 461 लोग खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे।

    जयनगर स्टेशन से विभिन्न स्टेशनों का किराया :

    स्टेशन सामान्य श्रेणी व  एसी

    इनरवा 12.50 रुपये (नेपाली 20 रुपये) 62.50 रुपये (नेपाली 100 रुपये)

    खजूरी 15.62 रुपये (नेपाली 25 रुपये) 78.13 रुपये (नेपाली 125 रुपये)

    महिनाथपुर 21.87 रुपये (नेपाली 35 रुपये) 109.37 रुपये (नेपाली 175 रुपये)

    वैदेही 28.12 रुपये (नेपाली 45 रुपये) 140.62 रुपये (नेपाली 225 रुपये)

    परवाहा 34.37 रुपये (नेपाली 55 रुपये) 171.87 रुपये (नेपाली 275 रुपये)

    जनकपुर 43.75 रुपये (नेपाली 70 रुपये) 218.75 रुपये (नेपाली 350 रुपये)

    कुर्था 56.25 रुपये (नेपाली 90 रुपये) 281.25 रुपये (नेपाली 450 रुपये)

    जयनगर से विभिन्न स्टेशनों की दूरी :

    जयनगर से इनर्वा - चार किमी

    जयनगर से खजूरी - आठ किमी

    जयनगर से महिनाथपुर - 14 किमी

    जयनगर से वैदेही - 18 किमी

    जयनगर से परवाहा - 21 किमी

    जयनगर से जनकपुर - 29 किमी

    जयनगर से कुर्था - 35 किमी