Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसकेएमसीएच में 24-27 सितंबर तक चलेगी एमबीबीएस में नामांकन के लिए सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 03:56 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस सत्र 2025 के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 24 से 27 सितंबर तक होगी। प्राचार्य ने कागजात जांच के आदेश दिए हैं। पहले चरण में 120 में से केवल 5 सीटों पर नामांकन हुआ। दूसरे चरण के बाद रिक्त सीटों की सूची बोर्ड को भेजी जाएगी जिसके बाद तीसरे राउंड की काउंसलिंग होगी। यह मुजफ्फरपुर समाचार से मिली जानकारी है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एसकेएमसी में एमबीबीएस सत्र- 2025 में नामांकन के लिए सेकेंड राउंड की कांउसिलिंग 24 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी। प्राचार्य डा. आभा रानी सिन्हा ने सेकेंड राउंड काउंसिलिंग में आने वाले अभ्यार्थियों के कागजात जांच का आदेश नामांकन प्रभारी डा. आनंत प्रसाद को दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राचार्य ने बताया कि आनलाइन सीट आवंटित छात्रों के कागजात जांच के लिए बीसीइसीइ बोर्ड पटना के द्वारा तिथि निर्धारित की गई है। चिकित्सा महाविद्यालय के एमइयू हाल में छात्रों के कागजात की जांच की जाएगी।

    इसके लिए सभी विभागों से दो-दो चिकित्सक या शिक्षक को नामित करने का आदेश सभी विभाग के विभागाध्यक्ष को दिया गया है। प्राचार्य ने बताया कि कागजात जांच के बाद एमबीबीएस सीट के लिए संबंधित अभ्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा।

    पहले राउंड के काउंसिलिंग में एमबीबीएस के 120 सीटों पर 5 नामांकन हुआ है। प्राचार्य ने उम्मीद जताई है कि सेकेंड राउंड के काउंसिलिंग के बाद एमबीबीएस में नामांकन की संख्या में इजाफा होगा।

    उन्होंने बताया कि सेकेंड राउंड काउंसिलिंग में अभ्यार्थियों के नामांकन लेने के बाद खाली सीटों की सूची बीसीइसीइ बोर्ड को भेजी जाएगी। इसी के तहत थर्ड राउंड की काउंसिलिंग होगी।

    प्रति माह अपलोड करना होंगी शैक्षणिक गतिविधियां

    मुजफ्फरपुर : एसके मेडिकल कालेज में अब शिक्षकों के शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्रत्येक माह एक से तीन तारीख को अपलोड करना होगा। शैक्षणिक गतिविधियां के तहत शिक्षण, प्रशिक्षण, कार्यशाला, शोध पत्र, अनुसंधान, प्रकाशन एवं कार्य अनुभव का डाटा कालेज के वेबसाइट पर अद्यतन करेंगे।

    यह आदेश नेशनल मेडिकल कमिशन, नई दिल्ली एवं स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना ने प्राचार्य डा. आभा रानी सिन्हा को दिया है। इसके बाद प्राचार्य ने सभी विभाग के विभागाध्यक्ष को अनुपालन करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि समयबद्ध रूप से वेबसाइट का अनुश्रवण भी करते रहेंगे।

    प्राचार्य डा. आभा रानी सिन्हा ने विभागाध्यक्षों को कहा है कि वेबसाइट पर एनएमसी डाटा अपलोड करेंगे। अपलोड डाटा में किसी प्रकार की सुधार एवं विलोपित की आवश्यकता प्रकट होने पर व्हाट्सएप या कार्यालय में पत्र के जरिए हस्तगत कराएंगे। मामले को लेकर प्राचार्य ने बरसर, प्रशासी पदाधिकारी, ई-स्टेट ऑफिसर, प्रभारी पदाधिकारी छात्र शाखा व सभी वार्डन को इसका अनुपालन सख्ती से करने को कहा है।