समस्तीपुर जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 381 से घटकर हुई 346, बनाए गए 4781 मतदान केंद्र
समस्तीपुर नगर परिषद को नगर निगम में उत्क्रमित करने और कई पंचायतों को मिलाकर नगर परिषद और नगर पंचायत बनाने से पंचायतों की संख्या में आई कमी जिले की सभी ग्राम पंचायतों की वार्डों की कुल संख्या अब रह गई 4689

समस्तीपुर, जासं। जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 381 से घटकर अब 346 रह गई है। समस्तीपुर नगर परिषद को नगर निगम में उत्क्रमित करने और ताजुपर, शाहरपुर पटोरी को नगर परिषद, दलसिंहसराय एवं रोसड़ा को नगर परिषद में उत्क्रमण एवं सिंघिया, सरायरंजन तथा मुसरीघरारी को नगर पंचायत गठित किए जाने के कारण ग्राम पंचायतों की कुल संख्या में 35 की कमी आई है। जिले में ग्राम पंचायतों की कुल वार्डों की संख्या भी घटकर अब 4689 रह गई है। पहले जिले में ग्राम पंचायतों की वार्डों की कुल संख्या 5 हजार से अधिक थी। पंचायत आम चुनाव के लिए जिले में अब कुल 4781 बूथ बनाया गया है। इसमें 92 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। इन मतदान केंद्रों में 37 चलंत मतदान केंद्र भी शामिल हैं। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) शशांक शुभंकर ने ग्राम पंचायतों, वार्डाें एवं मतदान केंद्रों की संख्या संबंधी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को भेज दिया है।
मतदाता सूची का कर लिया गया अद्यतीकरण
पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मतदाता सूची का अद्यतीकरण कर लिया गया है। जबकि ईवीएम की व्यवस्था की जा रही है। आवंटित जगहों से ईवीएम मंगाए जा रहे हैं। पंचायत चुनाव को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण देने को लेकर तिथि का निर्धारण किया जा रहा है।
10 चरणों में कराया जाएगा मतदान :
जिले में कुल दस चरणों में मतदान कराया जाएगा। इसको लेकर तैयारी चल रही है। इसी महीने इसको लेकर अधिसूचना जारी होने की बात कही जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से भी इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। पंचायत चुनाव को लेकर पहले से ही तैयारी चल रही है।
कहते हैं अधिकारी
जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है। यह तैयारी अंतिम चरण में है। ईवीएम का कार्य चल रहा है। इसके बाद प्रशिक्षण समेत अन्य कार्य किए जाएंगे। इसको लेकर ढेर सारे कर्मियों कोे लगाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।