मुजफ्फरपुर में मोबाइल झपटकर भाग रहे थे बदमाश, महिला की सूझबूझ व हिम्मत के आगे पस्त
Muzaffarpur crime महिला से मोबाइल झपटकर भाग रहे दो बदमाशों को दौड़ाकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से बचाकर दोनों को कब्जे में लिया। पूछताछ कर खंगाला जा रहा आपराधिक रिकार्ड कसी जाएगी नकेल ।

मुजफ्फरपुर, जासं। शहर में मोबाइल छिनतई गिरोह काफी सक्रिय है। प्रतिदिन मोबाइल छिनतई की घटना सामने आ रही है। थाने में प्राथमिकी भी दर्ज होती है, लेकिन बदमाशों पर नकेल कसना पुलिस के लिए चुनौती है। नगर थाना क्षेत्र के जुम्मा मस्जिद चौक के ब्राह्मण टोली इलाके में एक महिला से मोबाइल झपटकर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों को महिला की सूझबूझ व स्थानीय लोगों के सहयोग से दबोच लिया गया। गुस्साए लोगों ने दौड़ाकर दोनों की पिटाई की। उनके हाथ बांध दिए। घटना को लेकर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने भीड़ से बचाकर दोनों को कब्जे में ले लिया । पूछताछ में दोनों की पहचान लकड़ीढाही के विकास कुमार और विष्णु कुमार के रूप में हुई है । नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।
बदमाशों के आगे हिम्मत दिखाई महिला
बताया गया कि ब्राह्मण टोली मुहल्ले की कुमुद सेठ पुरानी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में गई थी। वहां से मोबाइल पर बात करते हुए पैदल घर लौट रही थी। इस क्रम में पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। इस पर उन्होंने बाइक सवार को पकड़कर खींचा। इसमें दोनों बाइक से गिर गए। फिर उठकर दोनों भागने लगे। इस बीच शोरगुल पर स्थानीय लोग दौड़े। खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित की बाइक जब्त कर ली गई है। परिवहन कार्यालय से संपर्क कर बाइक का सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही दोनों के पूर्व के रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है। पूछताछ में पता चला कि इन दोनों द्वारा पहले भी मोबाइल झपटने की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। पुलिस पूर्व के मामले में भी इन दोनों पर नकेल कसेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।