Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतामढ़ी में किराना सामान लदी पिकअप वैन लूट लिया बदमाशों ने, चालक व ऑनर पुत्र को भी पीटा

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 19 Aug 2021 10:18 PM (IST)

    Sitamarhi Crime News मुजफ्फरपुर से किराना सामान लेकर नानपुर आ रही बोलेरो पिकअप मेहसौल गांव के आगे हुई लूट लुटेरे बोलेरो से आए थे मेहसौल पेट्रोल पंप के आगे एक हथियारबंद बदमाशों ने ओवरटेक कर लूटा ।

    Hero Image
    सीतामढ़ी में लूटपाट के बाद बदमाशों ने की मारपीट। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    सीतामढ़ी ( रुन्नीसैदपुर), जासं। थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव स्थित पेट्रोल पंप के आगे बदमाशों ने रात के अंधेरे में किराना सामान लदी एक बोलेरो पिकअप को घेरकर लूट लिया। पिकअप मालिक का पुत्र भी उस गाड़ी पर सवार था। बदमाशों ने चालक के साथ उसको भी पीटा। ऑनर पुत्र की जेब से 52 हजार रुपए और मोबाइल फोन भी छीन लिया। चालक को मारपीट कर उसके हाथ-पांव बांध दिया। पिकअप लेकर भाग निकले। लुटेरे दोनाें को पिकअप से मुजफ्फरपुर के रास्ते में मीनापुर थाना क्षेत्र के रामपुर-हरि गांव के समीप गाड़ी से उतार दिया। पिकअप चालक संजय राउत नानपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया-रायपुर गांव का रहने वाला है। उसके बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक के अनुसार, बोलेरो पिकअप (बीआर06जीए/9955) पर वह मुजफ्फरपुर से किराना सामान लेकर नानपुर आ रहा था। रात करीब 10:10 बजे मेहसौल पेट्रोल पंप के आगे एक सफेद रंग की बोलेरो कार ओवरटेक कर पिकअप के आगे रूक गई। नतीजतन पिकअप रोकने को वह विवश हो गया। पिकअप के रुकते हीं बोलेरो कार से दो हथियारबंद बदमाश उतरे और उसको तथा ऑनर पुत्र नीरज को पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया। जेब से मोबाइल फोन समेत 52 हजार रुपए निकाल लिए। उसके हाथ-पांव बांध दिये तथा पिकअप वैन लेकर भाग निकले। रामपुर-हरि में बदमाशों द्वारा मुक्त किए जाने के बाद चालक ने एक स्थानीय शख्स से मोबाइल फोन लेकर घटना की जानकारी अपने ऑनर को दी। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई चल रही है।

    चौबीस घंटे में अलग-अलग मामलों में तीन गिरफ्तार

    सुप्पी। थाना क्षेत्र के परसा गांव में वाहन चेङ्क्षकग के दौरान पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा में बैठे दो शराब धंधेबाजों को पकड़ा। उनके पास से 15 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। धंधेबाजों की पहचान परसा गांव के ही ब्रह्मा राय व सरोज सहनी के रूप में की गई। दूसरी ओर, बैरगनिया थाना के बखरी गांव निवासी सुनील ङ्क्षसह को बाइक चोरी करते हुए थाना क्षेत्र के बरहरवा में ग्रामीणों ने पकड़ा। लोगों ने इसकी सूचना सुप्पी थाने को दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सुप्पी थानाध्यक्ष मंजर अहमद खान ने बताया कि अलग-अलग मामलों में पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

     

    comedy show banner
    comedy show banner